Congress & Mirchi Baba controversy : मिर्ची बाबा की चुनौती पर गोविंद सिंह का पलटवार

1563

Bhopal : विवादास्पद संत मिर्ची बाबा को भिंड में कांग्रेस के मंच से उतारने के बाद कांग्रेस विधायक डॉ गोविंद सिंह ने बाबा को उनकी ही शैली में जवाब दिया। शुक्रवार को गोविंद सिंह ने कहा कि मिर्ची बाबा राजनीति कार्यक्रम में जाने के बजाए हिमालय में जाकर तपस्या करें। उन्होंने मिर्ची बाबा को चुनाव लड़ने की भी चुनौती दी।

विवादास्पद संत मिर्ची बाबा ने गोविंद सिंह (Dr Govind Singh) पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने भिंड में साधु-संतों का अपमान किया है। मैं गौमाता की रक्षा की लड़ाई से लड़ रहा हूं। मैं एक महामंडलेश्वर हूं। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह पर तानाशाही कर भी लगाया। ये भी कहा कि यदि उन्होंने गोविंद सिंह की पोल खोल दी, तो वो बर्बाद हो जाएंगे। इसके जवाब में गोविंद सिंह ने पलटवार करते हुए मिर्ची बाबा (Mirchi Baba) को चुनौती दी।

तीन दिन पहले मिर्ची बाबा को भिंड के एक कार्यक्रम में कमलनाथ के मंच से उतारकर दूसरी लाइन में बैठने की जगह दी गई थी। इस पर वे बिफर गए थे। इसके बाद उन्होंने गोविंद सिंह को खूब खरी खोटी सुनाई। इस पर कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं मिर्ची बाबा को चुनौती देता हूँ, उन्होंने जो मेरी पोलपट्टी खोलने की बात की है, वह करके दिखाएं। उन्होंने कहा कि बाबाओं को राजनीतिक मंच से दूर हिमालय पर तपस्या करनी चाहिए और अगर राजनीति करनी है तो संत का चोला न पहनें।

WhatsApp Image 2022 02 25 at 4.40.55 AM

मंच से उतार दिया था

पहले भाजपा और फिर कांग्रेस के करीबी रहे मिर्ची बाबा इस समय पार्टी पर हमला करते दिखाई दे रहे हैं। भिंड में हुई कमलनाथ की सभा के दौरान उन्हें मंच से उतार दिया गया था, जिससे वे खासे नाराज हैं। इसके बाद मिर्ची बाबा ने पूर्व मंत्री गोविंद सिंह को दलितों और साधु संतों का विरोधी तक बता दिया। मिर्ची बाबा ने कहा कि अगर उन्होंने गोविंद सिंह की पोल पट्टी खोल दी तो वो बर्बाद हो जाएंगे। इसलिए गोविंद सिंह इस बात को समझें और स्वयं निर्णय लें। उन्होंने कहा कि गोविंद सिंह ने उनके साथ जो किया है इसके लिए उन्हें उनसे माफी मांगनी चाहिए।

प्रदेश का सियासी पारा गर्म

इसके बाद मिर्ची बाबा ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की थी. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात को लेकर जब उनसे सवाल किया गया था तो उन्होंने इसे सामान्य मुलाकात बताते हुए नरोत्तम मिश्रा की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने हमेशा मेरा सम्मान किया है, उन्होंने कभी मेरा अपमान नहीं किया। मिर्ची बाबा कांग्रेस में दिग्विजय सिंह के करीबी माने जाते हैं और लगातार बीजेपी और शिवराज सरकार के खिलाफ बोलते रहे हैं। ऐसे में मिर्ची बाबा और नरोत्तम मिश्रा की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों की मुलाकात के बाद राजनीति भी गरमा रही है।