कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा मेरी हत्या हो सकती है!

41

कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा मेरी हत्या हो सकती है!

 

भोपाल:रीवा जिले के अजय केवट हत्याकांड का मामला सदन में उठाने के दौरान कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने कहा कि उनकी भी हत्या हो सकती है। मिश्रा का आरोप था कि हत्या की साजिश में शामिल कई लोगों को अपराधी नहीं बनाया गया है। ध्यानाकार्षण के जरिए उन्होंने इस मामले पर कहा कि उनकी भी जान को खतरा है। मुझे सरंक्षण दिया जाए। रीवा के बाहर के पुलिस अफसरों से इस मामले की जांच करवाई जाए। इसी ध्यानाकार्षण में अजय सिंह ने कहा कि सीआईडी जांच करवाई जाना चाहिए। जिसमें दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा और यह भी पता चल जाएगा कि अपराधियों का किसका संरक्षण है। ध्यानाकार्षण पर जवाब देते हुए मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कहा कि यदि विधायक जांच से असंतुष्ट होंगे तब दूसरे से जांच करवाने के संबंध में सोचेंगे। इस पर अभय मिश्रा ने कहा कि मैं सदन में बोल रहा हूं कि जांच से संतुष्ट नहीं हूं।