कांग्रेस MLA ने मंच से कलेक्टर के सामने सरकार और प्रशासन की नाकामियों की पोल खोलकर रख दी

503

कांग्रेस MLA ने मंच से कलेक्टर के सामने सरकार और प्रशासन की नाकामियों की पोल खोलकर रख दी

राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: छतरपुर जिले से बड़ामलहरा विधानसभा से कांग्रेस विधायक रामसिया भारती ने मंच से छतरपुर जिला कलेक्टर पार्थ जैसवाल, जिला पंचायत CEO तपस्या परिहार, और जिला पंचायत अध्यक्ष विधा अग्निहोत्री (BJP) के सामने ही सरकार और उनकी नाकामियों की पोल खोलकर रख दी, जहां हकीकत जान सभी गुमसुम और चुप बैठे सुनते रहे।

बता दें कि रामसिया भारती जिले से एकमात्र कांग्रेस विधायक हैं। वहीं अब लोग बोल रहे कि- वाह विधायक जी – 18 माह बाद पहली बार लगा कि विपक्ष जिंदा है। वहीं जब कॉंग्रेस विधायक रामसिया भारती ने सरकारी योजनाओं की हकीकत सबके बीच खोली तो हकीकत जान सब सहमे रह गये और स्तब्ध रह गये।
इसी बीच जिला पंचायत CEO तपस्या परिहार कलेक्टर पार्थ जैसवाल के कानों में कुछ कहतीं नजर आ रही हैं।