मुरैना से कांग्रेस MLA को अपनों से खतरा

जो मेरी जगह जो टिकट चाह रहे वे अफवाह फैला रहे भाजपा में जाने की

787

भोपाल
मुरैना के कांग्रेस विधायक राकेश मवई को अपनों से ही राजनीतिक खतरा दिखाई दे रहा है। पिछले कुछ दिनों से उनके पार्टी छोड़कर जाने की अटकले राजनीतिक गलियारों में चल रही है। जिसे उन्होंने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है।

राकेश मवई मुरैना जिला कांग्रेस के अध्यक्ष थे, उन्होंने हाल ही में इस पद से इस्तीफा दिया है। उनके इस्तीफा देने के बाद से ही यह अटकले तेज हो गई थी कि वे कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम सकते हैं। यह भी खबर सामने आई कि उनकी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भी मुलाकात हुई।

जब इस संबंध में उनसे बात की गई तो उन्होंने कहा कि जो लोग पिछले कुछ सालों में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में गए हैं, वे हमारी ही पार्टी के कुछ नेताओं के साथ मिलकर मेरे भाजपा में जाने की अफवाह फैला रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कुछ नेताओं को मुरैना से मेरी जगह पर कांग्रेस से टिकट चाहिए वे यह सब कर रहे हैं। वे मेरे विरोध में काम कर रहे हैं। मेरे चुनाव में भी उन्होंने मेरे खिलाफ काम किया था। हालांकि उन्होंने इन लोगों के खिलाफ संगठन ने क्या कार्रवाई की, इस पर चुप्पी साध ली।
इधर जिला प्रभारी आज पहुंच रहे मुरैना
राकेश मवई के भाजपा नेताओं के संपर्क में आने की खबरों के बीच में यहां के प्रभारी बालेंदु शुक्ला मुरैना पहुंच रहे हैं। वे शाम को चार बजे मुरैना शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों से बातचीत करेंगे।