रिश्वत खोर पटवारी को बचाने थाने पहुंची कांग्रेस विधायक,EOW के अफसरों की शिकायत की

533

रिश्वत खोर पटवारी को बचाने थाने पहुंची कांग्रेस विधायक,EOW के अफसरों की शिकायत की

 

भोपाल :किसान से रिश्वत मांगने के आरोप में पकड़े गए पटवारी देवेंद्र सिंह राजपूत को बचाने ने लिए कांग्रेस विधायक रामसिया भारती थाने पहुंच गई। बुधवार को ईओडब्ल्यू की सागर टीम ने पटवारी देवेंद्र सिंह राजपूत को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा था। इस मामले में रामसिया बाई का आरोप है कि EOW ने गलत कार्यवाही की है।

गौरतलब है कि EOW सागर को प्रकाश पिता अच्छेलाल निवासी घुवारा ने शिकायत की थी कि कृषि भूमि के कब्जे को हटाने के बदले में में पटवारी देवेंद्र सिंह राजपूत सात हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे हैं। इस शिकायत की पुष्टि करने के बाद EOW की टीम ने पटवारी को पकड़ने के लिए पहुंची। यहां पर जैसे ही प्रकाश ने पांच हजार रुपए पटवारी को दिए, वैसे ही ईओडब्ल्यू की टीम ने उसे पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी। ईओडब्ल्यू की टीम को देखकर पटवारी ने पास में खड़े चौकीदार को पैसे दे दिए। पुलिस ने जब पटवारी के हाथ धुलाए तो लाल रंग निकला। इसके बाद यहां पर चल रही कार्यवाही के दौरान ही विधायक रामसिया भारती आ गई और EOW पर जबरन केस बनाने का आरोप लगाया। उनके भाई ने भी यहां पर जमकर हंगामा किया। इसके बाद वे स्थानीय थाने भी पहुंचे और ईओडब्ल्यू की टीम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाने का प्रयास करने लगी।