Congress MP’s Suspended: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 33 विपक्षी सांसद निलंबित
नई दिल्ली: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आज कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कल 33 विपक्षी सांसदों को शेष सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है।
इन सांसदों के नाम है: कल्याण बनर्जी, ए राजा, तिरु दयानिधि मारन, अपारूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी,
मोहम्मद बशीर, गणेशन सेलवम, सीएन अन्नादुरई, अधीर रंजन चौधरी, टी सुमति, के नवास कानी, के प्रेम, शताब्दी राय, प्रोफेसर श्वेता रे, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटोनी, एस प्लानिमानीकम, प्रतिमा मंडल, डॉक्टर काकोली घोष दस्तीदार, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, सेल पेरूमल राम लिंगम, सुरेश कोड़ी कुणाल, डॉ अमर सिंह, थालीकोटी राजूतेवर बालू,
थिरुनावुक्करसर, विजय वसंत, गौरव गोगई, राजमोहन उन्नीथन, डॉक्टर के जयकुमार, डॉक्टर के वीरा स्वामी, आशित कुमार माल और अब्दुल खालिक।
शीतकालीन सत्र में लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कुल 33 विपक्षी सांसदों को आज शेष सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है। pic.twitter.com/bnhIZELtBl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
#WATCH आज शीतकालीन सत्र के शेष भाग के लिए 33 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर, शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, “ऐसी तानाशाही नहीं चलेगी। यह देश को स्वीकार्य नहीं है। जनता के विश्वास पर उन्हें यह जनादेश मिला है। उन्हें जनादेश इसलिए मिला क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय… pic.twitter.com/GfGUvCx9B5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
#WATCH कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मेरी प्रधानमंत्री मोदी को एक सलाह है कि वे ये लोकतंत्र, सदन, सांसद का सारा ढोंग छोड़ दें, अपनी तानाशाही चलाएं क्योंकि असलियत ये है कि हर वो व्यक्ति जो अपनी लोकतांत्रिक ड्यूटी निभाते हुए लोकतंत्र के मंदिर में सवाल पूछेगा उस सांसद को… pic.twitter.com/njcZEAPSHJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023
लोकसभा से कई विपक्षी सांसदों के निलंबन पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा, “विपक्ष ने आज अभद्र व्यवहार किया। विपक्ष असुरक्षित महसूस कर रहा है क्योंकि उनके पास पीएम मोदी की सरकार के खिलाफ कोई एजेंडा या मुद्दा नहीं है और वे सदन को चलने नहीं दे रहे हैं। इसलिए स्पीकर ने उन्हें… pic.twitter.com/HwcsCQJgJs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 18, 2023