Congress MP’s Suspended: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 33 विपक्षी सांसद निलंबित

839

Congress MP’s Suspended: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी सहित 33 विपक्षी सांसद निलंबित

नई दिल्ली: लोकसभा के शीतकालीन सत्र में आज कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी सहित कल 33 विपक्षी सांसदों को शेष सत्र के लिए संसद से निलंबित कर दिया गया है।

इन सांसदों के नाम है: कल्याण बनर्जी, ए राजा, तिरु दयानिधि मारन, अपारूपा पोद्दार, प्रसून बनर्जी,
मोहम्मद बशीर, गणेशन सेलवम, सीएन अन्नादुरई, अधीर रंजन चौधरी, टी सुमति, के नवास कानी, के प्रेम, शताब्दी राय, प्रोफेसर श्वेता रे, कौशलेंद्र कुमार, एंटो एंटोनी, एस प्लानिमानीकम, प्रतिमा मंडल, डॉक्टर काकोली घोष दस्तीदार, के मुरलीधरन, सुनील कुमार मंडल, सेल पेरूमल राम लिंगम, सुरेश कोड़ी कुणाल, डॉ अमर सिंह, थालीकोटी राजूतेवर बालू,
थिरुनावुक्करसर, विजय वसंत, गौरव गोगई, राजमोहन उन्नीथन, डॉक्टर के जयकुमार, डॉक्टर के वीरा स्वामी, आशित कुमार माल और अब्दुल खालिक।