Congress Notice to Patriya : राजा पटेरिया को कांग्रेस का नोटिस, जवाब मांगा!
Bhopal : कांग्रेस नेता राजा पटेरिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान देकर मुसीबत मोल ले ली। प्रदेश कांग्रेस ने उनके बयान से पल्ला झाड़ते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उनसे 3 दिन में जवाब देने को कहा गया है कि क्यों न उन्हें पार्टी से निकाल दिया जाए। पटेरिया की जमानत अर्जी को खारिज करते हुए कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वकील अब अपर सत्र न्यायाधीश के पास जमानत अर्जी लगाने की तैयारी में हैं।
कांग्रेस ने पत्र जारी कर कहा ‘आपने पवई (जिला पन्ना) में हुई कांग्रेस की बैठक में पीएम मोदी के बारे में बहुत ही आपत्तिजनक और निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया है। आपका यह कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। अत: आप दिन दिन में जवाब दें कि क्यों न आपको कांग्रेस पार्टी की सदस्यता से निष्कासित किया जाए।’
राजा पटेरिया की पीएम मोदी की हत्या के लिए उकसाने वाली टिप्पणी उन पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि पटेरिया के विरुद्ध पन्ना के पवई और जबलपुर के ओमती थाने में जिन धाराओं के अंतर्गत अपराध कायम किया गया है, उनमें अधिकतम सात साल तक के कठोर कारावास और जुर्माने का प्रावधान है। ये धाराएं संज्ञेय अपराध की श्रेणी में आती हैं और गैर जमानती भी हैं।
कोर्ट में पेश किया गया
कांग्रेस के पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को आज सुबह गिरफ्तार करने के बाद पन्ना की पवई तहसील के अपर सत्र न्यायालय में पेश किया गया। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विवादित बयान देने वाले पटेरिया पर दो धाराएं और बढ़ाई गई है। जिसमें धारा 115 और 117 है। ये वो धाराएं हैं, जिसमें आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। ये धाराएं जनता को भड़काने या साजिश रचने पर लगाई जाती है।