

Congress Objects DGP Orders: अफसर करेंगे सेल्यूट तो पुलिस का मनोबल होगा कमजोर, कहा- यह अपरिपक्व निर्णय
भोपाल: DGP कैलाश मकवाना के आदेश पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने कहा है कि यदि वर्दी में अफसर विधायकों और सांसदों को सेल्यूट करेंगे तो उनका मनोबल कमजोर होगा, यह अपरिपक्व निर्णय है। गौरतलब है कि DGP कैलाश मकवाना ने निर्देश दिए हैं कि सांसद एवं विधायकों के शासकीय कार्यक्रम-सामान्य भेंट के दौरान उनका अभिवादन वर्दीधारी अधिकारी-कर्मचारी सेल्यूट के माध्यम से करेंगे।
DGP का यह निर्देश कांग्रेस को नहीं भा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि शराब, रेत, भूमाफिया को बचाने सत्ताधारी दल के विधायक जब थाने पहुंचेंगे तो सेल्यूट देने के बाद पुलिस के पास कार्रवाई के लिए कितनी हिम्मत बचेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस DGP के इस निर्णय का विरोध करती है। यह अपरिपक्व निर्णय पुलिस के मनोबल को कमजोर करने की साजिश है।