

कांग्रेस पदाधिकारी ने शिवाजी महाराज को “स्टैच्यू” कहा – जीतू पटवारी मांगे माफी – वरिष्ठ भाजपा नेता सुरजीत सिंह चौहान ने की मांग
भोपाल : भाजपा के वरिष्ठ नेता सुरजीत सिंह चौहान ने कांग्रेस पदाधिकारी निकेश ईश्वर सिंह द्वारा शिवाजी महाराज को “स्टैच्यू” कहने पर आपत्ति लेते हुए प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी से माफी की मांग की है।
चौहान ने कहा कि हाल ही में सोशल मीडिया पर प्रसारित एक पोस्ट में वीर शिवाजी महाराज के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम की सूचना दी गई थी, जिसमें वीर शिवाजी महाराज को “स्टैच्यू” कहकर संबोधित किया गया। यह शब्द न केवल अपमानजनक है बल्कि हमारे राष्ट्रीय नायकों के गौरव के प्रति असम्मान भी दर्शाता है।
चौहान ने कहा कि वीर शिवाजी महाराज केवल मराठा साम्राज्य के संस्थापक नहीं थे, बल्कि भारतीय स्वाभिमान और स्वतंत्रता के प्रतीक भी हैं। उनके नाम के साथ इस प्रकार के अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर कांग्रेस पदाधिकारी ने समस्त देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
इस संबंध में चौहान ने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी को एक पत्र लिखकर इस विषय पर सार्वजनिक रूप से क्षमा याचना करने की मांग की है। साथ यह भी कहा है कि भविष्य में हमारे महापुरुषों के सम्मान में किसी भी प्रकार की
असंवेदनशीलता से बचें।
चौहान ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हमारे इस अनुरोध को गंभीरता से लेंगे और वीर शिवाजी महाराज के सम्मान की रक्षा करेंगे।