Congress Politics : आलोट के कांग्रेस MLA का खाद लूट मामला और गरमाती राजनीति!
रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
Ratlam : प्रदेशभर में यूरिया खाद को लेकर चल रही मारामारी के बीच आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला अपने साथियों के साथ पहुंचे और खाद गोदाम में किसानों से खाद की लूट करवा दी। इस घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया और कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी भी आलोट पहुंचे। इसके बाद देर रात आलोट विधायक मनोज चावला, उनके साथी कांग्रेस नेता योगेंद्र सिंह जादौन पर खाद लूट सहित शासकीय कार्य में बाधा का केस दर्ज कराया गया।
अब इस मामले में कांग्रेस ने कलेक्टर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। जब आलोट विधायक पर दर्ज मामले पर कांग्रेस के 6 विधायकों का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर से मिलने पहुंचा तो उन्हें डेढ़ घंटे इंतजार करवाया। बताते हैं कि केबिन में भी गरमागरम बातचीत हुई। कांतिलाल भूरिया और जीतू पटवारी ने कलेक्टर के व्यवहार पर काफी आपत्ति जताई है।
आलोट खाद लूट कांड में मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ मर्यादित रतलाम शाखा के आलोट के गोदाम इंचार्ज इंचार्ज भगतराम पिता जगन्नाथ येदू ने आवेदन दिया कि वे 10 नवंबर को अपने सहकर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर अशोक कुमार चंद्रवंशी, चौकीदार आशाराम पाटीदार एवं मुकद्दम जगदीश माली एवं अन्य हम्माल के साथ गोदाम पर किसानों को खाद वितरण का कार्य कर रहे थे।
दोपहर करीब साढ़े 12 बजे गोदाम का FMS पोर्टल का सर्वर डाउन होने से कार्य में कुछ रूकावट आ गई। इसके बाद खाद लेने वालो की भीड़ बढ़ गई। तब हम किसानों को ऑफलाइन मोड में खाद वितरण करने का कार्य करने लगे थे। इसी दौरान आलोट विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज चावला एवं उनके सहयोगी योगेन्द्र सिंह जादौन आदि उक्त गोदाम पर आए एवं बहस करने लगे।
विधायक आए और लूट करवाई
गोदाम इंचार्ज ने बताया कि किसानों को पूर्व से ही खाद वितरण करने का कार्य किया जा रहा था। MLA से अनुरोध किया गया कि वे कार्य में बाधा उत्पन्न न करें। लेकिन, फिर भी उन्होंने घटना को अंजाम देने की नियत से मुझे डराया-धमकाया और उत्तेजित एवं आक्रोशित होकर खाद से भरे गोदाम का शटर उठाकर अपने लोगों को कहा कि ‘उठा लो, लूट लो।’ इसके बाद मनोज चावला एवं उनके साथियों ने गोदाम में रखे शासकीय उर्वरक एवं खाद की बोरियों को लूट लिया और वहां से भाग गए।
28 बोरियां लूट का केस
गोदाम में रखे खाद एवं उर्वरक का विक्रय एवं स्टॉक का मिलान किया गया तो उसमें 6 बोरी डीएपी, एक बोरी कॉम्प्लेक्स उर्वरक एवं 21 बोरी यूरिया गोदाम में गणना के समय कम पाई गई। लूटी गई खाद की बोरियों की कीमत 15096.50 रुपए है। विधायक और उनके साथी ने शासकीय संपत्ति की लूट,शासकीय कार्य में बाधा, शासकीय हानि पहुंचाई। इस मामले में पुलिस ने दोनों पर धारा 353, 332 और 392 में केस पंजीबद्ध किया हैं।
अब शुरू हुई राजनीति
आलोट में यूरिया लूटने की घटना में गोदाम का शटर उठाने वाले आलोट विधायक मनोज चावला पर हुए लूट के केस व यूरिया-बिजली की कमी का विरोध करने किसानों व कार्यकर्ता के साथ पहुंचे कांग्रेस के 6 विधायक कलेक्टोरेट के बाहर खड़े रहे। लेकिन, डेढ़ घंटे तक कलेक्टर उनसे नहीं मिले। वहां बड़ी संख्या में पुलिस लगाकर छावनी बना दिया गया। आखिरी में मौजूदा 6 विधायकों से वे अपने केबिन में मिलने को तैयार हुए। पंद्रह मिनट तक कलेक्टर और विधायकों में हॉट-टॉक हुई। पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा की कलेक्टर ने हठधर्मिता की, वे बाहर नहीं आए। हम डेढ़ घंटे तक बैठे रहे। प्रशासन ने बदतमीजी से बात की, इसलिए हम इनसे बात नहीं करेगे। ये अहंकारी हैं सभी विधायक विधानसभा में इनकी शिकायत करेंगे। अब इन्हें विधानसभा में बुलवाएंगे और जनप्रतिनिधियों के अपमान को लेकर वकील से सलाह लेकर कार्रवाई करेंगे। जाते-जाते पटवारी कहते हुए गए की विधानसभा में आने के लिए तैयार रहे सूर्यवंशी जी!
कांतिलाल भूरिया ने ये कहा
कलेक्टर भाजपा के नेता बन गए हैं। हमारी सरकार आएगी तो अफसरगिरी भुला देगें। पूर्व मंत्री व झाबुआ विधायक कांतिलाल भूरिया ने आगे कहा कि कलेक्टर भाजपा के नेता बन गए। भाजपा जैसे कहती है, वैसा करते हैं। कांग्रेस की सरकार आएगी, तो हम सारी अफसरगिरी भुला देंगे। कलेक्टर अहंकारी हैं उन्हें जनप्रतिनिधियों से मिलने के लिए बाहर आने का टाइम नहीं है। अहंकारी कलेक्टर को एक मिनट यहां नही रखना चाहिए। विधानसभा चलेगी तो कलेक्टर को वहां बुलाएंगे। अध्यक्ष से बात कर ली गई है। कलेक्टर विधायक से ऐसी बात कर रहे है तो आदिवासियों से कैसी बात करते होंगे!
देखिए वीडियो क्या कह रहे हैं