हनुमान भक्ति से बेड़ा पार करने की तैयारी में कांग्रेस

667
भोपाल:  राम भक्त हनुमान जी की अराधना में डूब कर विधानसभा चुनाव का मिशन 2023 में कांग्रेस बेड़ा पार के प्रयास कर रही है। इसके चलते ही कल हनुमान जयंती पर पूरे प्रदेश में कांग्रेसी हनुमान भक्ति में लगे हुए हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भी हर साल की तरह इस वर्ष भी हनुमान जयंती पर अपने छिंदवाड़ा के हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना की। वहीं भोपाल में प्रदेश कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने सुंदरकांड का आयोजन किया । इसमें कांग्रेसी सहित अन्य श्रद्धालु शामिल हुए।
प्रदेश कांग्रेस  ने इस बार रामनवमीं और हनुमान जयंती पर सभी कांग्रेसियों को आयोजन करने के निर्देश दिए थे। पीसीसी के निर्देश पर हनुमान जंयती पर कांग्रेसी ने प्रदेश भर में आयोजन किए।
 हनुमान भक्त माने जाने वाले कमलनाथ ने प्रदेश की सबसे ऊंची 101 फीट की हनुमान प्रतिमा की विधि विधान से पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर परिसर में ही हनुमान चालीस का पाठ किया। आज प्रदेश कांग्रेस के भी कई नेता और पदाधिकारी ने अपने-अपने क्षेत्रों में हनुमान चालीस और सुंदरकाण्ड जैसे आयोजन करवाए।
 प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राजीव सिंह ने शिवाजी नगर के मंदिर में सुंदरकांड का   आयोजन किया।