कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ 2 और सहयोगी लगायें, 4 AICC समन्वयक भी बनायें

543

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ 2 और सहयोगी लगायें, 4 AICC समन्वयक भी बनायें

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

नई दिल्ली।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 के लिए नियुक्त वरिष्ठ चुनाव पर्यवेक्षक मधुसूदन मिस्त्री के साथ दो सहयोगियों एआईसीसी के सचिव बी.पी. सिंह और राजस्थान के पूर्व पीआरओ राजेंद्र सिंह कुंपावत की नियुक्ति की है।

इसके अलावा सांसद रंजीता रंजन,

पूर्व मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत,विधायक किरण चौधरी, पूर्व सांसद शमशेर सिंह दूलो को एआईसीसी का समन्वयक बनाया है।

Screenshot 20230824 2144352