Congress Protest : कांग्रेस ने BJP को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया!

राजबाड़ा पर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया!

582

Congress Protest : कांग्रेस ने BJP को सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया!

Indore : रतलाम में बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिला बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप करवाई गई। इसे आयोजित कराने वाली बीजेपी को सद्बुद्धि देने के लिए कांग्रेस ने राजबाड़ा पर हनुमान चालीसा का पाठ और सद्बुद्धि यज्ञ किया। रतलाम शहर में बीजेपी ने 4 और 5 मार्च को 13वीं मिस्टर जूनियर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आयोजित की थी। इसमें महिला बॉडीबिल्डर हनुमान जी की मूर्ति के सामने अश्लील पोज देते हुए नजर आई। इसे लेकर बीजेपी घिरती नजर आ रही है। कांग्रेस ने इस कार्यक्रम को फूहड़ बताते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया और इंदौर में विरोध दर्ज कराया।

इस चैंपियनशिप में बजरंग बली का अपमान किए जाने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस अब कई तरह से विरोध करती नजर आ रही है। रतलाम में आयोजन स्थल पर कांग्रेस की और से गंगा जल का छिड़काव किया गया, तो इंदौर में इस चैंपियनशिप को फूहड़ बताते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर बीजेपी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया गया।

कांग्रेस के संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला ने कहा कि राजवाड़ा पर मंगलवार सुबह कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर बीजेपी के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया और भगवान से प्रार्थना की। बीजेपी के रतलाम महापौर प्रहलाद पटेल और बीजेपी विधायक चेतन कश्यप और प्रवक्ता हितेश वाजपेयी की और से अश्लीलता भरी महिला चैंपियनशिप आयोजित की गई।

इसमें बजरंग बली की मूर्ति के सामने महिलाओं ने अंत: वस्त्र पहनकर जिस तरह की चहलकदमी की वो अश्लील थी। उसके विरोध में मां अहिल्या की मूर्ति के सामने हम लोगों ने हवन यज्ञ किया और प्रार्थना की कि ऐसे नेताओं को सद्बुद्धि प्रदान करें। सर्राफा थाने में धार्मिक भावनाएं भड़काने का केस दर्ज करने के लिए आवेदन भी दिया जा रहा है।