कांग्रेस ने दिल्ली पहुंचकर की प्रदेश के निजी स्कूलों की शिकायत, अवैध वसूली और बच्चों के मानवाधिकार हनन के लगाए आरोप

330

कांग्रेस ने दिल्ली पहुंचकर की प्रदेश के निजी स्कूलों की शिकायत, अवैध वसूली और बच्चों के मानवाधिकार हनन के लगाए आरोप

 

भोपाल: प्रदेश के निजी स्कूलों में अवैध वसूली और बच्चों के मानवाधिकार हनन को लेकर कांग्रेस ने दिल्ली पहुंचकर शिकायत की है। शिकायत मानवाधिकार आयोग से की गई है। मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो को यह शिकायत दी गई है।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी ने प्रियंक कानूनगो को दिए शिकायती आवेदन में लिखा है कि प्रदेश के अधिकतर निजी स्कूल शिक्षा के नाम पर खुलेआम व्यापार कर रहे हैं। अभिभावकों से प्रवेश शुल्क, वार्षिक शुल्क, कम्प्यूटर शुल्क, स्मार्ट क्लास शुल्क आदि जैसे फंड लेकर मनमानी वसूली कर रहे हैं। इसके साथ ही किताब, यूनिफार्म, जूते, बैग आदि पर कमीशनखोरी कर करोड़ो रुपए की अवैध कमाई की जा रही है। शिकायत में कहा गया है कि बच्चों के भारी भरकम स्कूल बैग उनके मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उचित नहीं हैं।