Congress: प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का दावा नहीं हो सका पूरा, बार-बार संगठन को लेकर बदलती कांग्रेस की रणनीति

269

Congress: प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का दावा नहीं हो सका पूरा, बार-बार संगठन को लेकर बदलती कांग्रेस की रणनीति

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह का पीसीसी गठन को लेकर दावा अब तक पूरा नहीं हो सका है। उन्होंने पिछले महीने दावा किया था कि 10-12 दिन में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन कर लिया जाएगा। दरअसल अपने खराब दौर में चल रही कांग्रेस की संगठन को मजबूत करने को लेकर रणनीति बार-बार बदल रही है। अब इस रणानीति के तहत प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी बनने में और समय लग सकता है।

गौरतलब है कि भंवर जितेंद्र सिंह ने जनवरी में प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी को भंग कर दिया था। तब से पीसीसी के गठन का इंतजार किया जा रहा है।

पिछले महीने भोपाल दौरे पर आए भंवर जितेंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि 10 से 12 दिन में प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन कर दिया जाएगा। इस बयान के कुछ दिन बाद यह तय हुआ कि कांग्रेस में ग्राम पंचायत कमेटी बनाई जाएगी। अब पूरी पार्टी का फोकस ग्राम पंचायतों में कमेटी बनाने में लग गया है। केंद्रीय संगठन ने यह भी संकेत दिए थे कि जब तक निचले स्तर पर संगठन तैयार नहीं होता तब तक प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा नहीं की जाएगी। इसके पीछे यह माना जा रहा है कि जिन नेताओं को पीसीसी में जगह चाहिए वे ग्राम पंचायत, मंडलम-सेक्टर, ब्लॉक और जिले में कार्यकारिणी बनाने में अभी रूचि दिखाएंगे, जबकि पद मिलने या नहीं मिलने के बाद इनकी रूचि कम हो जाएगी। इसके चलते अब सबसे आखिरी में पीसीसी का ऐलान किया जाएगा।