नेताओं और कार्यकर्ताओं से निजी होटल में मिल रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, हरीश चौधरी ने लिया विधानसभा में कांग्रेस का फीडबैक

182

नेताओं और कार्यकर्ताओं से निजी होटल में मिल रहे कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी, हरीश चौधरी ने लिया विधानसभा में कांग्रेस का फीडबैक

भोपाल: विधानसभा के बजट सत्र में कांग्रेस विधायकों ने कितनी मजबूती से सरकार को घेरा, किस-किस विधायक ने सरकार को आड़े हाथ लेने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, इन सभी का फीडबैक प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी ने लिया है। चौधरी रविवार सुबह से भोपाल में हैं और वे एक निजी होटल में नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने कुछ विधायकों और संगठन के पदाधिकारियों के मुलाकात की।

रविवार को उनसे मुलाकात करने उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कटारे से विधानसभा में सरकार को घेरने को लेकर फीडबैक लिया।

बताया जाता है कि यह फीडबैक हरीश चौधरी दिल्ली में संगठन के नेताओं को देंगे। इसमें सौरभ शर्मा पर ध्यानाकर्षण को लेकर भी बातचीत हुई। वहीं विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों द्वारा लगाए गये सवालों को लेकर भी चर्चा हुई। भोपाल के कुछ नेताओं ने भी हरीश चौधरी से मुलाकात की। चौधरी सोमवार को भी होटल में पार्टी नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। शाम को वे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलेंगे। कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए उन्होंने दो घंटे का वक्त दिया है।