Congress: जेपी अग्रवाल को हटाने की पटकथा एक महीने पहले ही लिखी जा चुकी थी!

905

Congress: जेपी अग्रवाल को हटाने की पटकथा एक महीने पहले ही लिखी जा चुकी थी!

भोपाल: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ की नाराजगी जेपी अग्रवाल को भारी पड़ गई। उन्हें गुरुवार को प्रदेश प्रभारी के पद से हटा दिया गया है। उन्हें हटाए जाने की कांग्रेस में पटकथा एक महीने पहले ही लिखा चुकी थी। यह भी तय था कि उनकी जगह पर राहुल गांधी के विश्वासपात्र रणदीप सिंह सुरजेवाला को यहां पर बतौर प्रभारी नियुक्ति किया जाएगा। कमलनाथ भी सुरजेवाला को पसंद करते हैं। जबकि जेपी अग्रवाल से कमलनाथ का लगातार टकराव बढ़ता जा रहा था।

प्राप्त जानकारी अनुसार केंद्रीय नेतृत्व इस चुनाव में ऐसा कुछ नहीं चाहता था कि नेताओं के टकराव के बीच में वह विधानसभा चुनाव में उतरे, इसलिए यह तय हो चुका था कि अग्रवाल को हटाया जाएगा। यह पूरी कवायद पिछले एक महीने से चल रही थी।