161 से लेकर 38 हजार वोटों से हारे 36 उम्मीदवारों पर ही कांग्रेस ने किया भरोसा, फिर दिया टिकट

557

161 से लेकर 38 हजार वोटों से हारे 36 उम्मीदवारों पर ही कांग्रेस ने किया भरोसा, फिर दिया टिकट

भोपाल: कांग्रेस की 144 उम्मीदवारों की रविवार को जारी की सूची में से तीन दर्जन ऐसे उम्मीदवार हैं, जो पिछला चुनाव हार चुके हैं। इसमें से जहां फूल सिंह बरैया सबसे कम 161 वोटों से हारे थे, वहीं बड़वानी से कांग्रेस उम्मीदवार बनाए गए राजन मंडलोई 38 हजार से ज्यादा मतों से हारे थे। राजन उस चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी थे। इसके बाद भी कमलनाथ और कांग्रेस ने उन पर ही भरोसा किया।

इसमें कुछ ऐसे भी उम्मीदवार हैं जिन्हें वर्ष 2018 में टिकट नहीं मिला, लेकिन वर्ष 2008 में उनकी बड़ी लंबी हार हुई थी। इसमें शमशाबाद के कुंवर सिंधु विक्रम सिंह 20 हजार से चुनाव हार गए थे। उन पर भी इस बार कांग्रेस ने भरोसा जताया है। वहीं अटेर से उम्मीदवार बने हेमंत कटारे 2018 में अटेर से हारे फिर उप चुनाव में उन्हें मेहगांव से टिकट दिया गया, वहां से भी वे चुनाव हार गए।

ये हारे थे चुनाव

विजयपुर राम निवास रावत 2850,
अटेर हेमंत कटारे 4978,
ग्वालियर ग्रामीण साहब सिंह गुर्जर बसपा से लड़े थे 1517 से हारे अब कांग्रेस उम्मीदवार,
नरयावली सुरेंद्र चौधरी 8900,
खरगापुर चंदा गौर 11665,
चंदला हरप्रसाद अनुरागी 1177,
जबेरा प्रताप सिंह 3485,
पवई मुकेश नायक 23680,
अमर पाटन डॉ राजेंद्र कुमार सिंह 3747,
त्यौथर रमाशंकर सिंह पटेल 5343,
मऊगंज सुखेंद्र सिंह बना 11092,
मनगंवा बबीता साकेत 18530,
गुढ कपिध्वज सिंह 7828,
चुरहट अजय सिंह राहुल 6402,
सिंगरौली रणु शाह 3726,
जैतपुर उमा धुर्वे 4216,
पाटन नीलेश अवस्थी 26712,
केवलारी रजनीश सिंह 6679,
नरसिंहपुर लाखन सिंह पटेल 14903, टिमरनी अभिजीत शाह 2213, हरदा रामकिशोर दोगने 6667,
सिलवानी देंवेंद्र पटेल 7072,
बासौदा निशंक जैन 10226,
बैरसिया जयश्री हरिकरन 13779,
बड़वानी राजन मंडलोई निर्दलीय लड़े थे 38787 अब कांग्रेस से,
झाबुआ विक्रांत भूरिया 10437,
महिदपुर दिनेश जैन बोस 15189,
बालाघाट अनुभा मुंजारे 27425 समाजवादी पार्टी से लड़ी अब कांग्रेस से।

उपचुनाव में इनकी भी हुई थी हार

जौरा पंकज उपाध्याय 1378,
मेहगांव हेमंत कटारे 12036 अब टिकट मिला अटेर से,
भांडेर फूल सिंह बैरया 161,
पौहरी कैलाश कुशवाह बसपा से लड़े थे अब कांग्रेस से उम्मीदवार 22496,
मल्हरा राम सिया भारती 17567,
हाटपिपल्या राजवीर सिंह बघेल 13904,
मांधाता उत्तमपाल सिंह 22129,
सुवासरा राकेश पाटीदार 29440 और पृथ्वीपुर नितेंद्र सिंह राठौर 15687