Congress: MP में 3 सीटों पर नहीं बन रही एक राय,अरुण यादव को खंडवा से लड़ाने पर संशय, मुरैना- ग्वालियर में भी पेंच!

520

Congress: MP में 3 सीटों पर नहीं बन रही एक राय,अरुण यादव को खंडवा से लड़ाने पर संशय, मुरैना- ग्वालियर में भी पेंच!

भोपाल: लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को ग्वालियर, मुरैना के साथ ही खंडवा सीट पर जिताऊ उम्मीदवार के साथ ही जातिगत समीकरण बैठाने में खासी मशक्कत करना पड़ रही है। इसलिए ये तीनों सीट अब तक फंसी हुई हैं, इन तीनों पर एक राय नहीं हो पा रही है। अब कांग्रेस के अधिकांश बड़े नेता चाहते हैं कि खंडवा से अरुण यादव को टिकट दिया जाए। जबकि मीनाक्षी नटराजन सहित अन्य नेताओं की ही तरह अरुण यादव भी चुनाव लड़ने से बचना चाहते हैं।

अरुण यादव गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ चुनाव लड़ने के इच्छुक थे, लेकिन बुधवार को पार्टी ने यहां से यादवेंद्र यादव को टिकट देकर अरुण यादव की इच्छा पर पानी फेर दिया है।

अब अरुण यादव को खंडवा से लोकसभा चुनाव लड़ाए जाने पर विचार हो रहा है। यादव यहां से दो चुनाव हार चुके हैं, इसके चलते ही पार्टी ने इस सीट पर सांसद नंदकुमार सिंह चौहान के निधन के बाद उपचुनाव में उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया था। अब पार्टी को यहां से मजबूत नेता चुनाव लड़ने के लिए नहीं मिल रहा है। हालांकि पहले यह तय हो गया था कि गुना से अरुण यादव चुनाव लड़ेगे तो खंडवा से नरेंद्र पटेल को उम्मीदवार बनाया जाए,लेकिन अब दिल्ली में समीकरण बदल रहे हैं।

इसी तरह मुरैना और ग्वालियर सीट पर फंसा पेंच का हल नहीं निकल सका है।
मुरैना से पंकज उपाध्याय को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी टिकट दिलाना चाहते हैं, जबकि यहां से पार्टी का सर्वे सत्यपाल सिंह सिकरवार का नाम मजबूत बता रहा है। सिकरवार का नाम ग्वालियर सीट से भी चल रहा है।