अमित शाह के बार-बार भोपाल दौरे से कांग्रेस सचेत

पार्टी अपने भी राष्ट्रीय नेताओं को प्रदेश में करेगी और सक्रिय, चुनाव के ऐलान से पहले आधा दर्जन से ज्यादा सभाओं की तैयारी

788
Amit Shah. (File Photo: IANS)

अमित शाह के बार-बार भोपाल दौरे से कांग्रेस सचेत

भोपाल: भाजपा के दूसरे सबसे ताकतवर नेता एवं देश के गृह मंत्री अमित शाह के बार-बार भोपाल और प्रदेश के दौरे से कांग्रेस भी सचेत होने जा रही है। कांग्रेस भी अपने राष्ट्रीय नेताओं को ओर सक्रिय करने का प्रस्ताव एआईसीसी तक पहुंचा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बढ़ती सक्रियता के चलते इसी रफ्तार से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को भी प्रदेश में लेकर आना चाहती है।

इस बार चुनाव में कांग्रेस किसी भी तरह से भाजपा से पीछे नहीं रहना चाहती है। प्रदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह की सक्रियता को देखकर कांग्रेस भी इसी तरह के प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की सक्रियता यहां की जनता के बीच में दिखाना चाहती है। प्रियंका गांधी अभी प्रदेश में दो सभाएं कर चुकी है। राहुल गांधी आठ अगस्त को शहडोल जिले के ब्यौहारी में सभा करने के लिए आ रहे हैं।

अब कांग्रेस इन दोनों नेताओं की जुलाई और अगस्त में आधा दर्जन सभाएं और करवाने के प्रयास में हैं। इनके अलावा मल्लिकार्जुन खड़गे की सागर की निरस्त हुई सभा के अलावा उनकी दो से तीन सभाएं और करवाने का प्रस्ताव एआईसीसी जा सकता है। इन सभी की सभाओं के साथ एक दो कार्यकर्ता सम्मेलन भी हो सकते हैं। इस संबंध में राहुल गांधी से भी शहडोल की सभा के दौरान प्रदेश कांग्रेस के नेता बात कर सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार दोनों ही दलों की ओर राष्ट्रीय नेताओं की हर बार के चुनाव की तुलना में ज्यादा सभाएं होंगी।