BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ कांग्रेस करेगी शिकायत, बिना अनुमति के पृथ्वीपुर में रैली निकालने का आरोप

577

भोपाल: प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा के खिलाफ कांग्रेस चुनाव आयोग में आज शिकायत करने जा रही है। कांग्रेस का आरोप है कि शुक्रवार को वीडी शर्मा ने बिना अनुमति के पृथ्वीपुर में रैली निकाली और भीड़ के साथ लोगों के घर पर झंडे लगाने के लिए गए थे।

कांग्रेस का आरोप है कि वीडी शर्मा ने शुक्रवार को पृथ्वीपुर के बस स्टेंड से लेकर अंबेडकर तिराहे तक पहुंची। इसके बाद यह रैली पुजरयाना बाजार, लुकमान चौराहा, बाजार रोड होते हुए वापस बस स्टेंड पर आई। वीडी शर्मा के साथ जो लोग थे वे हाथों में भाजपा का झंडा लेकर चल रहे थे।

रैली में भाजपा के कई नेता भी शामिल थे। जबकि इस संबंध में भाजपा ने निर्वाचन आयोग से कोई अनुमति नहीं ली थी। स्थानीय नेताओं ने वहां पर एसडीएम से इसकी शिकायत की है। भोपाल में चुनाव आयोग में यह शिकायत कांग्रेस नेता जेपी धनोपिया करेंगे।