नारी सम्मान योजना के लिए कांग्रेस नहीं लगाएगी अब शिविर, घर-घर जाकर कार्यकर्ताओं को भरवाना होंगे फार्म
भोपाल. कांग्रेस की वचन पत्र को लेकर सबसे महत्वकांक्षी योजनाओं में शुमार नारी सम्मान योजना में अब पार्टी के नेता और कार्यकर्ता शिविर नहीं लगाएंगे। शिविर लगाने वालों को प्रदेश कांग्रेस की ओर से यह साफ कर दिया गया है कि अब घर-घर जाकर ही यह फार्म भरवाए जाएं। गौरतलब है कि कांग्रेस यह वादा कर रही है कि उसकी सरकार आई तो वह नारी सम्मान योजना के तहत 1500 रुपए प्रति माह महिलाओं को देगी और गैस सिलंडर 500 रुपए में देगी।
इस संबंध में मॉनिटरिंग कर रहे प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष प्रकाश जैन ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ ही विधायकों और पार्टी के अन्य नेताओं को कहा है कि वे इस योजना के लिए शिविर नहीं लगाएं। शिविर में कई महिलाएं आ नहीं पाती है, ऐसे में कई महिलाओं के फार्म नहीं भरा पाएंगे। इसलिए शिविर की जगह पर सभी लोग अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाएं। वहां पर यह फार्म भरवाएं और कांग्रेस के इस योजना के तरह दोनों वादों को हर महिला को बताएं।
दरअसल जैसे ही यह फार्म भरना शुरू हुए थे, कांग्रेस नेताओं ने शिविर लगाकर फार्म भरवाना शुरू कर दिए थे। कमलनाथ इस योजना को लेकर किए गए वादे के बहाने हर घर तक कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को पहुंचाना चाहते थे। इसके चलते ही घर-घर जाकर फार्म भरवाने का संदेश हर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचाया।
मिस्ड कॉल पर कमलनाथ करते हैं रिप्लाई
इस योजना के लिए प्रदेश कांग्रेस ने एक कॉल सेंटर भी तैयार किया है। इसके लिए एक अलग से नंबर भी जारी किया गया है। फार्म भरने वाली महिलाओं से इस नंबर पर मिस्ड कॉल करवाया जाता है। इसके कुछ देर बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के संदेश के साथ मोबाइल उस नंबर पर आता है। जिसमें वे इन दोनों योजनाओं को लेकर महिलाओं को बताते हैं। इसके साथ ही इस नंबर पर महिलाओं से जुड़े अन्य वादे भी कांग्रेस वचन पत्र जारी होने के बाद मैसेज के माध्यम से भेजती रहेगी।