शिक्षा अधिकारी के समर्थन में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, देंगे गिरफ्तारी

391

शिक्षा अधिकारी के समर्थन में कांग्रेस करेगी प्रदर्शन, देंगे गिरफ्तारी

परानिधेश भारद्वाज, भिण्ड

गुरु पूर्णिमा के दिन भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा द्वारा ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर राजवीर शर्मा को थप्पड़ मारने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर द्वारा मेहगांव थाने में और एसपी को आवेदन दिए जाने के बाद भी अभी तक आरोपी मंडल अध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है। इसके बाद अब पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी के नेतृत्व में 27 जुलाई को कांग्रेस द्वारा हजारों लोगों की उपस्थिति में मेहगांव थाने का घेराव कर गिरफ्तारी दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूर्व उपनेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी ने इसकी जानकारी दी। इस दौरान मेहगांव के पूर्व कांग्रेस विधानसभा प्रत्याशी राहुल सिंह भदोरिया, मेहगांव कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष भास्कर पुरोहित के साथ ही कांग्रेस जिला प्रवक्ता डॉ अनिल भारद्वाज मौजूद रहे ।

मंडल अध्यक्ष पर लगाये थे 20 हजार रुपये प्रतिमाह मांगने के आरोप

ब्लॉक एजुकेशन ऑफीसर राजवीर शर्मा ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि भारतीय जनता पार्टी मेहगांव के मंडल अध्यक्ष नीरज शर्मा गुरु पूर्णिमा के दिन सीएम राइज स्कूल में आयोजित गुरु पूजन कार्यक्रम में बिना बुलाए ही पहुंच गए। उन्होंने शिक्षा अधिकारी से 20 हजार रुपये प्रतिमाह देने की मांग की। साथ ही मध्यान भोजन भी उनके अनुसार वितरित किए जाने की बात कही। जिस पर राजवीर शर्मा द्वारा साफ तौर पर मना कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वह बेहद ईमानदारी से काम करते हैं ऐसे में उनके लिए इस प्रकार की उगाही दिया जाना संभव नहीं है। जिस पर मंडल अध्यक्ष भड़क गए और उन्होंने कई लोगों की मौजूदगी में ही राजवीर शर्मा को थप्पड़ जड़ दिए।

थप्पड़ से अवसाद में आ गए थे शिक्षा अधिकारी, रोते हुए वीडियो हुआ था वायरल
मंडल अध्यक्ष द्वारा सैकड़ो लोगों की मौजूदगी में थप्पड़ मारे जाने से ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर राजवीर शर्मा अवसाद में आ गए थे। उन्होंने घर पर तो इस बात को बताया ही लेकिन कुछ लोगों द्वारा सम्मान किया जाने के दौरान उनके आंसू छलक पड़े। इस दौरान वह कहते नजर आए कि नीरज शर्मा द्वारा जो कृत्य उनके साथ किया गया है, अगर उनके लड़का होता तो वह इसका बदला जरूर लेता, लेकिन उनके लड़कियां ही हैं। यह बात कहते हुए वह रोने लगे। इसके बाद वीडियो वायरल हो गया और मामले ने तूल पकड़ लिया। लोगों द्वारा हिम्मत दिए जाने के बाद वह तीन दिन बाद मेहगांव थाने पहुंचे और नीरज शर्मा के खिलाफ थाने में आवेदन दिया। लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कांग्रेस द्वारा कराया जा चुका है बाजार बंद
मामले में कार्रवाई न होने पर मंत्री चौधरी राकेश सिंह चतुर्वेदी भी मेंहंगाव थाने पहुंचे और कार्यकर्ताओं के साथ में नीरज शर्मा पर एफआईआर की मांग की। इसके साथ ही कांग्रेस से विधायक प्रत्याशी रहे राहुल सिंह भदोरिया ने भी मेहगांव थाने का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया और अगले दिन बाजार भी बंद कराया।