कांग्रेस 13 अगस्त को करेगी उज्जैन में प्रदर्शन, जुटेंगे सभी दिग्गज नेता

394

कांग्रेस 13 अगस्त को करेगी उज्जैन में प्रदर्शन, जुटेंगे सभी दिग्गज नेता

भोपाल. प्रदेश कांग्रेस के दिग्गज नेता उज्जैन में प्रदर्शन करने वाले हैं। सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का कांग्रेस का यह अभियान उज्जैन से शुरू होकर सभी मंत्रियों के क्षेत्र में होगा। कांग्रेस 13 अगस्त को उज्जैन में प्रदर्शन करेगी। जिसमें प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अजय सिंह, अरुण यादव भी शामिल रह सकते हैं।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बुधवार को उज्जैन जिले के कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की थी, इस बैठक में उज्जैन जिले के विधायक और विधानसभा प्रत्याशियों के अलावा, जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, लोकसभा प्रत्याशी महेश परमार सहित जिला प्रभारी शामिल हुए। जिसमें यह तय किया गया कि कांग्रेस हर मंत्रियों के क्षेत्र में प्रदर्शन करेगी। इस क्रम में उज्जैन में सबसे पहले प्रदर्शन किया जाएगा। यहां पर क्षिप्रा नहीं में प्रदूषण सहित अन्य मुद्दे हैं, जिन पर सरकार को घेरा जा सकता है।

जीतू कल बुधनी जाएंगे

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी शुक्रवार को बुधनी जा रहे हैं। यहां पर उपचुनाव होने वाले हैं। वे रेहटी ब्लॉक कांग्रेस की बैठक लेंगे और उपचुनाव की रणनीति को लेकर चर्चा करेंगे। कुछ दिन पहले भी पटवारी यहां पर गए थे और बुधनी ब्लॉक कांग्रेस के नेताओं की बैठक ली थी।