नरवर नगर परिषद के चुनाव में कांग्रेस उठाएगी ओबीसी आरक्षण का मुद्दा

1069
obc reservtion

भोपाल: शिवपुरी जिले के नरवर में होने जा रहे नगर परिषद के चुनाव पर कांग्रेस ओबीसी आरक्षण को मुद्दा बनाएगी। दरअसल कांग्रेस ने अपनी सरकार के दौरान बने प्रस्ताव में इस नगर परिषद के लिए ओबीसी का भी आरक्षण दिया था, लेकिन अब हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हो रहे चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिल रहा है।

कांग्रेस सरकार में इस नगर परिषद के लिए ओबीसी और ओबीसी महिला के लिए दो -दो वार्ड रिजर्व का प्रस्ताव था। वहीं एससी और एससी महिला के लिए एक-एक वार्ड आरक्षित किया गया था। कुल 15 वार्डो वाली इस नगर परिषद में 6 वार्ड आरक्षित हो गए थे। इसके बाद अब हाईकोर्ट के निर्देश पर यहां पर चुनाव हो रहे हैं।

इस चुनाव में ओबीसी को आरक्षण नहीं मिला है, इसलिए अब यहां पर एससी और एससी महिला के एक एक-एक वार्ड ही आरक्षित हुए। कांग्रेस सरकार के समय के प्रस्ताव में पांच वार्ड महिलाओं और चार वार्ड फी फॉर आॅल थे। अब ओबीसी का आरक्षण नहीं होने पर महिलाओं के लिए आरक्षित वार्डों की संख्या 7 कर दी गई है,जबकि 6 वार्ड फी फॉर आॅल कर दिया गया है।

यह है चुनाव कार्यक्रम
नरवर में चुनाव की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसमें 18 फरवरी को नाम निर्देशन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है। इस सीट पर मतदान 6 मार्च को होना है और मतगणना 9 मार्च को होगी।

15 को नाथ करेंगे टिकट तय
प्रदेश कांग्रेस ने 14 फरवरी तक शिवपुरी जिला कांग्रेस ने दावेदारों के नाम मांगे हैं। अगले दिन यानि 15 फरवरी को यह लिस्ट प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के सामने रखी जाएगी। इसके बाद सभी 15 वार्डो के उम्मीदवारों को ऐलान किया जाएगा।