कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल, 26 जनवरी को महू में आयोजित जय संविधान रैली को लेकर होगी चर्चा
प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह ने विधायकों को भी बुलाया, 11 को करेंगे वन-टू-वन चर्चा
भोपाल. 26 जनवरी को महू में कांग्रेस द्वारा आयोजित की जा रही जय बापू-जय भीम- जय संविधान अभियान रैली की तैयारियों को लेकर प्रदेश कार्यसमिति की बैठक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बुलाई गई है। बैठक में प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह विशेष रूप से शामिल रहेंगे। इस बैठक में सभी पदाधिकारियों को अनिवार्य रूप से आने को कहा गया है। वहीं 11 जनवरी को जितेंद्र सिंह ने कांग्रेस के सभी विधायकों को भी अनिवार्य रूप से बुलाया है। विधायकों से वन-टू-वन चर्चा की जाएगी। इसमें इस रैली के अलावा भी कई मुद्दों पर बातचीत होने की संभावना है।
प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जहां इस रैली को लेकर बातचीत होगी, वहीं संगठन में अब तक हुए कामकाज को लेकर भी बातचीत की जाएगी। सभी पदाधिकारियों को इस रैली को लेकर जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अगले दिन विधायकों से वन-टू-वन चर्चा की जाएगी। इस दौरान विधायकों और संगठन के बीच में ऐसा सामंजस्य है, इसे लेकर भी बातचीत होगी। कुछ विधायकों को क्षेत्र बार इस रैली से संबंधित जिम्मेदारी सौंपी गई है। उस पर भी उन से अलग-अलग चर्चा होगी। इस रैली की तैयारी को लेकर भोपाल से लेकर दिल्ली तक हर दिन अपडेट पदाधिकारियों और विधायकों को देना होंगे।
इधर बुधवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने नेताओं को संभागवार जिम्मेदारी सौंपी हैं। पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह को रीवा संभाग, अरुण यादव को जबलपुर, बाला बच्चन को नर्मदापुरम, सज्जन सिंह वर्मा को इंदौर, कमलेश्वर पटेल को सागर, ओमकार सिंह मरकाम को शहडोल, जयवर्धन सिंह को ग्वालियर, आरिफ मसूद को भोपाल, हेमंत कटारे को ग्वालियर और महेश परमार को उज्जैन संभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।