
कांग्रेस का पचमढ़ी प्रशिक्षण शिविर 2 नवंबर से, चल रही तैयारी,MPT का होटल और PWD का रेस्ट हाउस बुक, 3 हेलीपेड भी बनाए
भोपाल: कांग्रेस के जिला अध्यक्षों के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर को लेकर कांग्रेस ने पचमढ़ी में व्यापक तैयारियां कर ली है। मध्य प्रदेश टूरिज्म का एक होटल पूरा दस दिन के लिए बुक कर लिया गया है। वहीं पीडब्ल्यूडी का भी एक रेस्ट हाउस बुक किया गया है। कुछ अन्य होटल में भी कमरे बुक किए गए हैं। इसके साथ ही यहां पर तीन हेलीपेड भी बनाए गए हैं।
कांग्रेस का यह प्रशिक्षण शिविर 2 नवंबर से शुरू होने जा रहा है। प्रदेश में जिला कांग्रेस के 71 अध्यक्ष हैं, इनमें से तीन अध्यक्ष निजी कारणों से संभवत शामिल नहीं हो रहे हैं। इन्हें एमपीटी के होटल में ठहराया जाएगा। इस होटल में लगभग 40 कमरे हैं। सभी को बुक कर दिया गया है। होटल बुकिंग के साथ ही बे्रक फास्ट, लंच और डिनर की व्यवस्था भी सभी की यहीं पर रहेगी। इसी होटल के हॉल में प्रशिक्षण शिविर चलेगा। जिसमें एक टेवल पर चार से पांच जिला अध्यक्ष बैठेंगे। दस दिनों की ट्रेनिंग के दौरान रोज सुबह योगा और व्यायाम कराया जाएगा। होटल में अलग से योगा हॉल, ओपन जिम में जिला अध्यक्षों के लिए व्यवस्था की गई है।
वहीं राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए पीडब्ल्यूडी का गेस्ट हाउस लिया गया है। यहां पर वीवीआईपी नेता रहेंगे। हालांकि अब तक इन दोनों नेताओं का कार्यक्रम प्रदेश कांग्रेस के पास नहीं आया है। फिर भी यह संभावना ज्यादा है कि दोनो ही नेता प्रशिक्षण शिविर में जिला अध्यक्षों से मिलने के लिए आएंगे। वहीं इन दोनों नेताओं के आने के लिए यहां पर तीन हेलीपेड भी बनवाए गए हैं।




