भाजपा जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर वन टू वन, इंदौर ग्रामीण, सागर सहित 10 जिलों में नहीं बन पाई सहमति

110
Bjp Membership Campaign

भाजपा जिला अध्यक्षों के चयन को लेकर वन टू वन, इंदौर ग्रामीण, सागर सहित 10 जिलों में नहीं बन पाई सहमति

भोपाल:भाजपा जिला अध्यक्ष के चयन को लेकर प्रदेश कार्यालय में आज से वन टू वन चर्चा शुरू हो गई। कई जिलों में सहमति नहीं बन पाने की खबरों के बीच प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह भोपाल आ चुके हैं। वे इन जिलों का मसला सुलझाने का प्रयास करेंगे। सबसे ज्यादा विवाद इंदौर ग्रामीण, सागर में हैं। इधर जिला निर्वाचन अधिकारी और सह जिला निर्वाचन अधिकारियों से भी वे बातचीत कर सकते हैं।

इधर संगठन चुनाव की पर्यवेक्षक सरोज पांडे सहित प्रदेश निर्वाचन अधिकारी और सह निवार्चन अधिकारी सभी से वन-टू-वन चर्चा कर सकते हैं।

इंदौर ग्रामीण जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा हैं। कुछ नेता प्रयास कर रहे हैं कि वे एक बार फिर अध्यक्ष बनें, जबकि कुछ नेता प्रयास कर रहे हैं कि उनकी जगह दूसरे नेता को इंदौर ग्रामीण की कमान दी जाए। चिंटू वर्मा का कार्यकाल सिर्फ एक साल का ही हुआ है। इंदौर ग्रामीण के लिए भाजपा के एक विधायक दिल्ली तक सक्रिय हो गए हैं, वे अपनी पसंद का जिला अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं। वहीं इंदौर शहर को लेकर भी पेंच फंस सकता है। इधर सागर जिले के अध्यक्ष को लेकर भी गहमा गहमी बनी हुई है। यहां पर मंत्री गोंविद राजपूत अपनी पसंद से अध्यक्ष बनवाना चाहते हैं, इस जिले में पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह अपनी पसंद का अध्यक्ष चाहते हैं। इसके चलते यहां पर जमकर पेंच फंस गया है। इसके अलावा सतना में भी पेंच फंसता हुआ दिखाई दे रहा है। इन जिलों के अलावा करीब डेढ़ दर्जन और ऐसे जिले हैं, जहां पर रायशुमारी में नाम निकल कर सामने नहीं आए। यदि इन जिलों पर सहमति नहीं बनी तो यहां पर जिला अध्यक्ष के चयन को होल्ड किया जा सकता है।