Conspiracy Against Me : उमंग सिंघार ने कहा ‘ये मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र!’

वीडियो जारी करके अपनी मनःस्थिति बताई, आत्महत्या तक का ख्याल आया!

855

Conspiracy Against Me : उमंग सिंघार ने कहा ‘ये मेरे खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र!’

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : गंधवानी के कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इनके घर की तलाशी ली। जबकि, उमंग सिंघार ने वीडियो जारी करके इसे अपने खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र बताई। उन्होंने कहा कि मैं पिछले 6 महीनों से मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ना झेल रहा हूँ। मैं इतना परेशान हो गया था कि जनता की सेवा और सुसाइड दो में से मुझे किसी एक को चुनना है। मैंने जनता की सेवा को चुना और मुझे देश के कानून पर पूरा विश्वास है।
वीडियो जारी करके उमंग सिंगार ने कहा कि समझ नहीं आता इस प्रकार की राजनीतिक षड्यंत्र क्यों रचा जाता है। अगर यह षड्यंत्र रचा जाता है, तो उन नेताओं को भी कहना चाहता हूँ, कि इतनी गंदी राजनीति आप लोग न करे। मैं लोगों के साथ खड़ा रहा, गंधवानी क्षेत्र में ईमानदारी से काम किया करता रहूंगा ये मैं विश्वास दिलाता हूं।

इन महिला ने जो आरोप लगाए है, ये ठीक है हमारे निजी पारिवारिक मामले है। लेकिन, ये आरोप क्या सोचकर लगाए, इनकी क्या मंशा है ये तो यहीं बता सकती है। कोई व्यक्ति अपने परिवार के व्यक्ति पर इस प्रकार के आरोप लगाते हैं, तो बड़ा दुख होता है। लेकिन, वो हमारी हैं और मैं उनका सम्मान करता हूं। लेकिन, जिस प्रकार से उन्होंने मुझे मानसिक और आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया, उसका आवेदन पहले ही पुलिस को दिया था। उस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।

उन्होंने आगे कहा कि मैं तो ये प्रताड़ना पिछले 4-6 महीने से झेल रहा था मैं। मेरी स्थिति ऐसी हो गई थी कि मैं सुसाइड न कर लूं। पर, मैंने जनता की सेवा करना पसंद किया, मुझे पर जो भी आरोप लगाए गए वे झूठे हैं। न्याय है न्याय के लिए मांग करूंगा। मामला न्यायालय में जाएगा तो मैं अपना पक्ष रखूंगा।