Conspiracy To Defame Me- Minister Govind Rajput: मुझे बदनाम करने का षडयंत्र कर रही है कांग्रेस : गोविन्द सिंह राजपूत 

766

Conspiracy To Defame Me- Minister Govind Rajput: मुझे बदनाम करने का षडयंत्र कर रही है कांग्रेस : गोविन्द सिंह राजपूत 

भोपाल: राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस उन्हे जानबूझकर बदनाम करने का षडयंत्र रच रही है ।

कांग्रेस द्वारा आयकर विभाग में की गई शिकायत पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि यह जानबूझकर कांग्रेस द्वारा किया गया षडयंत्रकारी और राजनीति से प्रेरित कदम है ।

श्री राजपूत ने कहा कि जो दस्तावेज पूर्व से ही लोक दस्तावेज होने के कारण आनलाईन उपलब्ध है, उन्हीं दस्तावेजों को आधार बनाकर कांग्रेस असत्य और अनर्गल प्रचार कर रही है । श्री राजपूत ने कहा कि विपक्ष स्तरहीन राजनीति पर उतर आया है । समय आने पर कांग्रेसियों की इस हरकत पर सुरखी विधानसभा क्षेत्र की जनता करारा जवाब देगी।