Conspiracy to Murder MP Exposed : बांग्लादेश के सांसद की हत्या हनीट्रैप में फंसाकर, 5 करोड़ की सुपारी दी!
हत्या की आरोपी महिला ने रची रूह कंपा देने वाली साजिश!
Kolkata : पश्चिम बंगाल की सीआईडी ने कोलकाता में हुई बांग्लादेश के सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में सीमा इलाके से एक कसाई जेहाद हवलादार को गिरफ्तार किया। उसने सांसद के शव को काटकर पॉलीथिन के पैकेट में भरा था। बांग्लादेश के खुलना का रहने वाला जेहाद कसाई मुंबई में अवैध रूप से रह रहा था और पेशेवर कसाई है। सांसद का मुंह तकिये से दबाकर हत्या की गई।
हत्या के मामले में एक महिला सेलेस्टी रहमान का भी नाम सामने आया, जिसे सांसद को हनी ट्रैप करने के लिए लाया गया था। सेलेस्टी ने बांग्लादेश के सांसद के साथ दोस्ती की और उन्हें कोलकाता के न्यूटाउन स्थित उस फ्लैट में लेकर आई जहां उनका कत्ल किया गया। दूसरी ओर इस हत्या के मामले में गिरफ्तार तीन लोगों से पूछताछ करने के लिए बंगाल सीआईडी बांग्लादेश पहुंच गई।
बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अजीम अनार की हत्या के मामले में गिरफ्तार एक आरोपी को पश्चिम बंगाल पुलिस का खुफिया विभाग बारासात जिला और सत्र न्यायालय में लाया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके एक दोस्त ने ही उनकी हत्या के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये की सुपारी दी थी। बांग्लादेश के गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बुधवार को कहा था कि 13 मई से कोलकाता में लापता सांसद की हत्या हो गई। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बंगाल पुलिस ने कहा था कि मामले की जांच राज्य सीआईडी कर रही है।
12 मई को इलाज करवाने कोलकाता आए
अनवारुल अजीम अनार शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी से सांसद थे, जो कि जेनैदाह-4 सीट से 2014, 2018 और 2024 में चुनाव जीते। अजीम अनार 12 मई को इलाज के लिए भारत के कोलकाता शहर पहुंचे थे। यहां वो बारानगर में अपने दोस्त गोपाल बिस्वास के घर ठहरे। फिर 14 मई को वह बिस्वास को यह बताकर घर से बाहर डॉक्टर से मुलाकात के बाद शाम तक वापस लौट आएंगे।
अनवारुल ने इसके बाद टैक्सी ली. शाम को उन्होंने दोस्त को वॉट्सऐप मैसेज कर बताया कि वह दिल्ली जा रहे हैं। इसके बाद से ही वे लापता हो गए। जब बिस्वास को काफी कोशिशों के बाद भी अनवारुल के बारे में कुछ मालूम नहीं हुआ तब उन्होंने इस बारे में 18 मई को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सोने को लेकर दोस्त से विवाद बना हत्या का कारण
एक रिपोर्ट के मुताबिक अनवारुल अजीम की हत्या सुपारी देकर उनके ही सहयोगी और दोस्त ने कराई। इसके पीछे सोने की तस्करी से जुड़ा विवाद बताया जा रहा है। बांग्लादेश पुलिस की डिटेक्टिव ब्रान्च के अनुसार, जेनाइदाह-4 सांसद अनवारुल अजीम अनर की हत्या का मास्टरमाइंड अख्तरुज्जमां शाहीन है। बताया जा रहा है कि शाहीन बांग्लादेशी मूल का अमेरिकी नागरिक है और सोने की तस्करी का काम करता है। अख्तरुज्जमां शाहीन अमेरिका चला गया, लेकिन उसका बांग्लादेश और भारत में आना-जाना लगा रहा। इस दौरान वह गैरकानूनी धंधों में जुड़ गया।