Constitution of Authority : एसएन सिंह चौहान SEIAA के अध्यक्ष और राकेश श्रीवास्तव SEAC प्रमुख होंगे!
Bhopal : केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने राज्य पर्यावरण प्रभाव मूल्यांकन प्राधिकरण (SEIAA) और राज्य विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति (SEAC) समितियों का गठन किया है। मंत्रालय ने बुधवार को इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी। पूर्व आईएएस अधिकारी एसएन सिंह चौहान को SEIAA का अध्यक्ष और सुनंदा सिंह रघुवंशी को इसका सदस्य नियुक्त किया गया।
पर्यावरण नियोजन एवं समन्वय संगठन (ईपीसीओ) के कार्यकारी निदेशक इसके सदस्य सचिव होंगे। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव को SEAC का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव को समिति के सदस्य सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सरकार ने इन समितियों के लिए नाम दो माह पहले केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को भेजे थे.
इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। इन समितियों का गठन नहीं किया गया था, SEIAA और SEAC की मंजूरी के अभाव में कई परियोजनाओं में देरी हुई। विजय कुमार अहिरवार, राकेश कुमार पांडे, पल्लवी भटनागर, सुनीता सिंह और सुशील मेंदरिया को समिति का सदस्य नियुक्त किया गया है।
समितियों का कार्यकाल राजपत्र में इस अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से 3 वर्ष की अवधि के लिए होगा। यह प्राधिकरण ऐसी शक्तियों का प्रयोग करेगा और इसी प्रक्रिया का अनुसरण करेगी जो इस अधिसूचना में निर्दिष्ट की गई है।