G-20 की बैठकों के आयोजन के लिए मंत्री समूह का गठन

573

G-20 की बैठकों के आयोजन के लिए मंत्री समूह का गठन

भोपाल: राज्य शासन ने आज एक आदेश जारी कर मध्यप्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जी-20 की बैठकों के आयोजन के दौरान अंतरराष्ट्रीय प्रतिभागियों के प्रभास से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं की निगरानी और समन्वय के लिए मंत्री समूह का गठन किया है।

इस समूह में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास और आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा और पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर को शामिल किया गया है। प्रदेश के प्रमुख सचिव संस्कृति विभाग इस समूह के सचिव बनाए गए हैं।

 

बता दें कि भारत 1दिसंबर 2022 से 20 सितंबर 2023 तक की अवधि में जी-20 समूह की अध्यक्षता करेगा। इस अवधि में मध्य प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर जी-20 की बैठकों का आयोजन किया जाना है।