Contractor’s Negligence: ठेकेदार की लापरवाही से हुआ एक्सीडेंट, प्रकरण दर्ज

147
Tragic Road Accident

Contractor’s Negligence: ठेकेदार की लापरवाही से हुआ एक्सीडेंट, प्रकरण दर्ज

भोपाल।शहर के श्यामला हिल्स थाना इलाके के एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम करते वक्त एक युवक पर पत्थर गिर गया था। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है। दो दिन बाद पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर ठेकेदार की लापरवाही के कारण उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल इस मामले में पड़ताल जारी है।

श्यामला हिल्स थाना पुलिस के अनुसार फरियादी सुमित गुजरे प्रोफेसर कॉलोनी में काम कर रहा था। 08 सितंबर को ठेकेदार राजेंद्र विश्वकर्मा की लापरवाही से सुमित के ऊपर एक बड़ा से पत्थर गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई है। शिकायत की पड़ताल और पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार सुबह आरोपी ठेकेदार राजेंद्र विश्वकर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।