सीएम सीखो कमाओ योजना में क्षमता से कम वेकेंसी दिखा रहे ठेकेदार

591

सीएम सीखो कमाओ योजना में क्षमता से कम वेकेंसी दिखा रहे ठेकेदार

भोपाल. मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में सभी बड़े विभागों में काम कर रहे ठेकेदारों से उनके रिक्त पदों की संख्या और प्रशिक्षण के लिए आमंत्रण के प्रस्ताव आमंत्रित करने के लिए कहा गया है लेकिन ठेकेदार ईपीएफओ पर पंजीकृत कर्मचारियों की संख्या से भी कम वेकेेंसी दिखा रहे है। इस पर जलंसाधन विभाग के प्रमुख अभियंता ने नाराजगी जताई है।
प्रमुख अभियंता ने सभी कार्यपालन यंत्री और परियोजना प्रशासकों को निर्देश दिए है कि विभाग में पंजीकृत ठेकेदारों द्वारा मुख्यमंत्री सीखे कमाओ योजना पोर्टल पर उनकी ईपीएफओ अंतर्गत पंजीकृत कर्मचारियों की संख्या के आधार पर आकंलित कुल क्षमता से कम वैकेंसी दशाई गई है। संबंधित कार्यपालन यंत्री जिनके संभाग में सूचीबद्ध ठेकेदार काम कर रहे है वे ठेकेदार को पोर्टल पर उनकी कुल क्षमतानुसार वैकेंसी प्रदर्शित करने हेतु निर्देशित कर साप्ताहिक तौर पर की गई प्रगति से उन्हें अवगत कराए। ऐसे सभी ठेकेदारों की सूची भी जारी की गई है जो अपने यहां कम कर्मचारी बताकर मुख्यमंत्री सीखे कमाओ योजना में प्रशिक्षण देने से बच रहे है।

इन पांच ठेकेदारों के यहां कम दिखाई कर्मचारी रिक्त्यिां-
टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड में 4 हजार 489 कर्मचारी कम दिखाए गए है। जैन इरीगेशन सिस्टम लिमिटेड में 711 कर्मचारी कम दिखाए गए है। आॅफसोर इन्फ्रास्ट्रक्चर में 699 कर्मचारी कम है। लार्सन एंड टुब्रो में 216 कर्मचारी कम है। पटेल इंजीनियरिंग में 486 कर्मचारी कम है वहीं वेनसार कंस्ट्रक्शन कंपनी में 15 कर्मचारी कम दिखाए गए है। इन ठेकेदारों ने अपने यहां की कर्मचारी स्ट्रेन्थ के मुकाबले ईपीएफहो को दिखाए गए कर्मचारियों से कम वेकेंसी पोर्टल पर दिखाई है।