4 साल से भुगतान का इंतजार कर रहे ठेकेदारों ने दिया निगम आयुक्त और महापौर को ज्ञापन

673

4 साल से भुगतान का इंतजार कर रहे ठेकेदारों ने दिया निगम आयुक्त और महापौर को ज्ञापन

उज्जैन से अजेंद्र त्रिवेदी की रिपोर्ट

उज्जैन: विगत 4 वर्षों से उज्जैन नगर निगम के ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो चुकी है। वर्तमान में उज्जैन के छोटे ठेकेदारों का ₹60 करोड़ रुपए बाकी है ।शहर के महत्वपूर्ण कामों में दिन-रात अपना योगदान देने वाले इन ठेकेदारों की कोविड-19 में काम बंद व भुगतान न होने से दयनीय स्थिति हो चुकी है ।
कई ठेकेदार बीमारी में धन अभाव के कारण काल के गाल में समा गए। वर्तमान स्थिति में भी 2019 से भुगतान रुका हुआ है तथा अभी भी कोई भुगतान के संबंध में निराकरण नहीं हुआ ।
बिल्डर एसोसिएशन अध्यक्ष निलेश भैया के नेतृत्व में ठेकेदारों ने महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष कलावती यादव व निगमायुक्त रोशन सिंह को भुगतान हेतु ज्ञापन दिया। सभी ने जल्द भुगतान कराने का आश्वासन एसोसिएशन को दिया।