Control Grain in Open Market : राशन का लाखों का अनाज जब्त, छापे की कार्रवाई

राशन माफिया पर क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग की कार्रवाई

579

Control Grain in Open Market : राशन का लाखों का अनाज जब्त, छापे की कार्रवाई

Indore : क्राइम ब्रांच और खाद्य विभाग ने राशन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शासकीय उचित मूल्य की दुकान और व्यापारी के गोदाम में छापामार कार्रवाई कर कई क्विंटल गेहूं और चावल व लोडिंग वाहन बरामद किए। व्यापारी द्वारा उक्त अनाज को नई पैकिंग शरबती गेहूं बताकर ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा था।
क्राइम ब्रांच पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ लोग महारानी रोड स्थित राशन की दुकान का अनाज सस्ते में खरीदकर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचने का कार्य कर रहे है। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच टीम के साथ अपर कलेक्टर अभय बेडेकर के निर्देशन में खाद्य विभाग कि टीम को साथ लेकर उक्त स्थान पर कार्यवाही की गई।

सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र की 63/2 महारानी रोड स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान के हितेश पिता घनश्याम सिंह आंजना द्वारा संचालित की जाती है। इस दुकान पर कार्यवाही करते समय पाया गया कि गरीबों के लिए मिलने वाले 22 क्विंटल गेहूं को सस्ते दाम पर बेच दिया गया। गोविंद अग्रवाल पिता लक्ष्मण दास अग्रवाल के नाम पर नवलखा कंपाउंड के सामने स्थित गोदाम को किराए पर लेकर आरोपी मयंक सिंघल पिता अशोक को बेचा गया।

WhatsApp Image 2022 09 23 at 7.33.08 PM 1 1
मयंक सिंघल द्वारा संचालित नवलखा स्थित गोदाम का निरीक्षण करने पर पाया गया कि वहां आरोपी मयंक द्वारा सेंट्रल कोतवाली क्षेत्र की शासकीय उचित मूल्य की दुकान से ऑटो रिक्शा में अनाज मंगवाकर उक्त अनाज की गोदाम में नई पैकिंग कर बाजार में बेचने का कार्य किया जा रहा था। नवलखा कॉम्प्लेक्स के सामने गोदाम की निरीक्षण करने एवं आरोपी मयंक से पूछताछ करने पर इंदौर शहर के अन्य कई शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से प्राप्त 400 कट्टे गेहूं व चावल जब्त किया गया। इसकी कीमत लाखों रुपए है और यह गोदाम में मिला। इसे सस्ते दाम पर खरीदकर उसे नए ब्रांड की पैकिंग कर अधिक कीमत में बाजार में बेचने का काम करना कबूल किया।