Controversial Question : एमपी पीएससी में विवादास्पद सवाल पर बवाल, सवाल निरस्त होगा

MPPSC की परीक्षा में कश्मीर पर विवादित सवाल, पेपर सेट करने वालों को नोटिस

547

ratlam 01 01

Bhopal : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की बीते रविवार को हुई राज्य सेवा एवं वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा में पूछे गए एक सवाल पर बवाल मच गया है। प्रारंभिक परीक्षा के सेट A, B, C और D में कश्मीर को लेकर एक सवाल पूछा गया कि ‘क्या भारत को कश्मीर को पाकिस्तान को देने का निर्णय लेना चाहिए? छात्रों को इस प्रश्न का उत्तर देने के लिए चार तर्क भी दिए गए।

तर्क 1 : हां, इससे भारत का धन बचेगा।
तर्क 2 : नहीं, ऐसे निर्णय से इसी तरह की और भी मांगें बढ़ जाएंगी।
सी- तर्क 1 और तर्क 2 दोनों मजबूत हैं।
डी- तर्क 1 और 2 दोनों ही मजबूत नहीं हैं।

इस विवादित सवाल के वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया। प्रदेश सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया कि प्रश्न पत्र सेट करने वाले दो लोगों को नोटिस दिए हैं। उन्हें डिबार करने की कार्रवाई भी की गई। इसके अलावा चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी कार्रवाई की बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस सवाल को निरस्त भी किया जाएगा।

 

विवाद बढ़ता देख लोक सेवा आयोग ने प्रश्नपत्र सेट करने वाले को नोटिस भेजते हुए MPPSC के सभी कामों को करने से रोक दिया। आयोग ने प्रश्न पत्र बनाने वाले को नोटिस जारी करते हुए लिखा कि इस सवाल के अवलोकन के बाद संज्ञान में आया है कि प्रश्न विवादास्पद है। सवाल तैयार करने के दौरान दिशा-निर्देशों का पालन नहीं किया गया। भेजे गए नोटिस में कहा गया कि इसे कदाचार की श्रेणी मानकर आपको आयोग द्वारा भविष्य के लिए आयोग के सभी कार्यों से डिबार किया जाता है।

Bhil Academy High Secondary School