Controversial Statement : आखिर क्या बोल गई श्वेता तिवारी जो हिंदूवादियों को नाराज करेगा

भोपाल में एक वेब सीरीज की शूटिंग से पहले अभिनेत्री के तेवर दिखाई दिए

1804

Bhopal : फिल्म कलाकारों की बदमिजाजी और विवादास्पद बयानों के कई किस्से मशहूर हैं। बुधवार को भोपाल में अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने भी स्टेज से एक ऐसा ही बयान दिया जिसे सही नहीं कहा जा सकता! एक वेब सीरीज के प्रमोशन के लिए भोपाल आई टीम साथ स्टेज पर बैठी श्वेता तिवारी ने एंकर के किसी सवाल पर जवाब दिया ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहा है!’

वेब सीरीज के प्रमोशन में भगवान को लेकर दिया गया ये विवादित बयान किसी को भी नाराज कर सकता है।

फैशन से जुड़ी वेब सीरीज के अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल आई स्टारकास्ट और प्रोडक्शन टीम ने भोपाल के जहांनुमा होटल में बुधवार शाम एक कार्यक्रम किया, जिसमें स्टार कास्ट का परिचय दिया जा रहा था, इसी दौरान श्वेता तिवारी ने ये बात कही। बताया गया है कि ये वेब सीरीज भोपाल में शूट होने वाली है।