Controversy Among MLA Supporters : उज्जैन में विधायक समर्थकों में विवाद के बाद फ्रीगंज क्षेत्र में गोली चली!

787

Controversy Among MLA Supporters : उज्जैन में विधायक समर्थकों में विवाद के बाद फ्रीगंज क्षेत्र में गोली चली!

पाटीदार भाइयों पर हमला, पुलिस ने गोली चलने की घटना से इंकार किया!

Ujjain : आज दोपहर फ्रीगंज क्षेत्र में विधायक सतीश मालवीय के कार्यालय के बाहर उनके समर्थकों में विवाद हो गया। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। माधव नगर पुलिस मामले की जांच कर रही है। समर्थकों के मुताबिक गोलियां चली, जबकि पुलिस ने गोली चलने की घटना से इंकार किया है।

यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है, जब घटिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक सतीश मालवीय के फ्रीगंज स्थित ऑफिस के नीचे समर्थकों में विवाद हुआ। दरअसल ताजपुर निवासी ओम पाटीदार अपने भाई पवन के साथ विधायक से मिलकर नीचे लौट रहे थे। इस दौरान उन पर कुछ लोगों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। इस दौरान हमलावरों ने पिस्टल से फायर भी किया। हमले के बाद हमलावर वहां से फरार हो गए।

इसके बाद घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। घायल ओम पाटीदार ने बताया कि हमला खदान व्यापारी दिनेश गुप्ता और उसके परिवार के सदस्यों ने किया है। इस दौरान उन्होंने मुझ पर गोली भी चलाई। इधर, पुलिस ने गोली चलने की घटना से इंकार किया। खबर मिलने पर माधव नगर थाना प्रभारी राकेश भारती अस्पताल पहुंचे और घायलों से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली।