Bhopal : तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) पर उनकी आपत्तिजनक टिप्पणी पर भोपाल में FIR दर्ज कराई गई है। उन्होंने फिल्म काली (KALI) के संदर्भ में देवी काली को लेकर विवादित और बयान दिया था। उनके बयान से उनकी अपनी पार्टी ने भी किनारा कर लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महुआ मोइत्रा के बयान से हिंदू धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। हिंदू देवी देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भोपाल के अलावा कोलकाता में भी FIR दर्ज की गई है।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर भोपाल में IPC की धारा 295A के अंतर्गत FIR दर्ज कराई गई है। यह धारा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के मामले में लगाई जाती है। जबलपुर में भी एक BJP विधायक के बेटे ने धार्मिक भावनाएं आहत होने का आरोप लगाते हुए ‘काली’ फिल्म की निर्माता लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेता हर्ष तिवारी ने जबलपुर के पनागर पुलिस थाने में मंगलवार को धार्मिक भावनाएं भड़काने की शिकायत की। इसके बाद काली की फिल्मकार लीना मणिमेकलाई के खिलाफ मामला कायम किया गया। हर्ष तिवारी BJP विधायक इंदू तिवारी के बेटे हैं। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी भोपाल में फिल्म निर्माता के खिलाफ FIR एफआईआर दर्ज करने की बात कही थी।
तृणमूल कांग्रेस की नेता व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा मां काली पर विवादित टिप्पणी देने के बाद मुश्किलों में घिर गई। महुआ मोइत्रा ने एक मीडिया सम्मेलन में मां काली को ‘मांस खाने वाली, शराब स्वीकार करने वाली’ देवी के रूप में संदर्भित करने वाली टिप्पणी पर भारी विरोध हुआ। पश्चिम बंगाल में भाजपा सड़कों पर उतर आई और मोइत्रा की गिरफ्तारी की मांग की है।
कोलकाता में FIR दर्ज
इस विवादित टिप्पणी के चलते महुआ मोइत्रा के खिलाफ कोलकाता में भाजपा नेता जितेन चटर्जी ने उन पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई। कोलकाता के बाऊ बाजार थाने में करीब 56 शिकायतें उनके खिलाफ दर्ज कराई गई हैं। साथ ही भाजपा ने मांग की है धार्मिक भावनाएं आहत करने वाली महुआ मोइत्रा को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।
महुआ मोइत्रा ने ट्वीट किया
इस पूरे विवाद के बीच तृणमूल कांग्रेस की नेता व लोकसभा सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ब्रिंग इट ऑन बीजेपी! मैं एक काली उपासक हूं। मुझे किसी भी बात का डर नहीं है। न तो अज्ञानियों से। न तुम्हारे गुंडों से, न पुलिस और तुम्हारे ट्रोल से तो बिल्कुल नहीं। सत्य को किसी अन्य तरह की ताकत की आवश्यकता नहीं होती है।’
TMC ने किनारा किया
मोइत्रा की टिप्पणी करने के तुरंत बाद TMC ने उनके इस बयान से कन्नी काट ली। TMC ने बयान जारी करते हुए कहा कि मीडिया कॉन्क्लेव में महुआ मोइत्रा द्वारा की गई टिप्पणियां और देवी काली पर व्यक्त किए विचार उनकी व्यक्तिगत सोच है, इससे पार्टी का कोई लेना-देना नहीं है। अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (एआईटीएमसी) इस तरह की टिप्पणियों की कड़ी निंदा करती है।