Controversy: जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने से विवाद, बालमुकुंद आचार्य पर दर्ज हुई FIR!

411

Controversy:जयपुर के जौहरी बाजार में देर रात पोस्टर लगाने से विवाद, बालमुकुंद आचार्य पर दर्ज हुई FIR!

जयपुर के जौहरी बाजार इलाके में शुक्रवार रात के विवाद के बाद शनिवार शाम को एक बार फिर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। शाम करीब 6 बजे बड़ी संख्या में लोग जौहरी बाजार क्षेत्र में एकत्रित हो गए और प्रदर्शन के नाम पर जबरन दुकानों को बंद करवाने लगे। मौके पर तुरंत पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में लिया और हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया।

जयपुर कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। अतिरिक्त पुलिस जाब्ता तैनात कर इलाके में शांति व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पुलिस ने दुकानदारों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए दुकानों को पुनः खुलवाया और यातायात व्यवस्था को भी सामान्य कराया।

Controversy over putting up posters late at night in Jaipur's Johari Bazaar, FIR filed against Balmukund Acharya!
Controversy over putting up posters late at night in Jaipur’s Johari Bazaar, FIR filed against Balmukund Acharya!

पुलिस ने बताया कि कुछ प्रदर्शनकारी पुलिस की समझाइश के बावजूद नहीं माने, जिसके चलते हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। इसके बाद पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च निकाला और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। फिलहाल इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।

पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि माहौल खराब करने या अफवाह फैलाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जयपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है

Pahalgam Terror Attack : नरसंहार की जांच में बड़ा खुलासा,क्रूरता की सारी हदें पार कर गए आतंकी