
Conversation Recording Leaked : सोनम की परिवार से बातचीत की रिकॉर्डिंग लीक, राजा के भाई को सोनम के पूरे परिवार के मिले होने का शक!
विपिन रघुवंशी की CBI जांच की मांग, शिलोम समेत 3 की जमानत इतनी जल्दी कैसे हो गई!
Indore : ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के बाद उसके भाई विपिन रघुवंशी ने मेघालय पुलिस पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की है। सिलोम जेम्स समेत कई आरोपियों को जमानत मिलने के बाद विपिन ने कहा कि पुलिस की जांच में कोई कमी रही होगी इसलिए इन्हें इतनी जल्दी जमानत दे दी गई। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच सीबीआई को करनी चाहिए। एक कथित ‘लीक रिकॉर्डिंग’ सुनने के बाद विपिन ने कहा है कि उन्हें सोनम के पूरे परिवार पर मिले होने का शक है।
विपिन ने यह भी आरोप लगाया कि सोनम के साथ उसका पूरा परिवार मिला हुआ है और अब उसकी जमानत की कोशिशें चल रही हैं। राजा के भाई ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि एक ‘कॉल रिकॉर्डिंग लीक’ होने से पता चला है कि सोनम अपने परिवार के साथ बातचीत कर रही है। दावा किया जा रहा है कि एक पत्रकार ने शिलॉन्ग के पुलिस अधिकारी से फोन पर बातचीत की जिससे यह पता चला कि जेल से सोनम अपने परिवार से बातचीत करती है।
विपिन ने कहा कि परिवार का कहना था कि उनकी सोनम से बात नहीं होती। लेकिन, यह झूठ निकला। सोनम चार-पांच बार बात कर चुकी है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि सोनम और गोविंद चार सप्ताह से बात कर रहे थे। इनका पूरा परिवार मिला हुआ है। इन्होंने वकील किया है। जमानत की कोशिश में लगे हैं। पहले सोनम ने धोखा दिया राजा को। अब उसका भाई हम सबको धोखा दे रहा है।
इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की 11 मई को सोनम रघुवंशी से शादी हुई थी। दोनों 20 मई को हनीमून पर गुवाहाटी और शिलॉन्ग के लिए निकल गए थे। 23 मई को दोनों अचानक लापता हो गए। काफी तलाश के बाद 2 जून को राजा की लाश एक खाई में मिली थी। कई दिनों तक लापता रहने के बाद सोनम ने यूपी के गाजीपुर में सरेंडर किया था। आरोप है कि सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर राजा के साथ हत्या की साजिश रची और उसके तीन दोस्तों की मदद से वारदात को अंजाम दिया।





