Conversion Case : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने धर्मांतरण मामले में दमोह SP को समन भेजा!

अगर SP किसी बहाने दफ्तर नहीं आए, तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी!

856

Conversion Case : राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग ने धर्मांतरण मामले में दमोह SP को समन भेजा!

Damoh : धर्मांतरण का मामला लगातार चर्चा में है। मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर यहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। अब इस मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग ने दमोह एसपी को एक समन भेजा है। इस समन में राष्ट्रीय बाल अधिकार एवं संरक्षण आयोग ने कहा कि जो कार्रवाई करने के आदेश पुलिस और प्रशासन को दिए गए थे वह कार्रवाई नहीं की गई।

साथ ही इस मामले में की जा रही कार्रवाई की जानकारी भी आयोग को देने के लिए कहा गया था। लेकिन, कोई जानकारी नहीं दी गई। इसलिए आरोपी के खिलाफ की गई कार्रवाई का ब्योरा लेकर SP को आयोग ने अपने दफ्तर बुलाया है। समन में चेतावनी दी गई कि अगर SP किसी कार्य का बहाना देकर दफ्तर नहीं जाते, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

आयोग ने समन में जो कुछ लिखा
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का गठन बाल अधिकारों के संरक्षण से निपटने के लिए और बाल अधिकारों के अभाव से संबंधित अन्य मामलों पर ध्यान देने के लिए भारत सरकार द्वारा बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अधिनियम, 2005 की धारा 3 के तहत एक सांविधिक निकाय के रूप में किया गया है।

WhatsApp Image 2022 12 01 at 9.30.32 PM 1

ऐसे में जब राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने धर्मांतरण मामले में शिकायत का संज्ञान लिया तो ये बात सामने आई कि मध्य प्रदेश के दमोह में स्थित एक केरल मिशनरी संस्थान पुजारी द्वारा नाबालिग लड़कियों के अवैध धर्मांतरण और यौन उत्पीड़न जैसे काम किए जा रहे हैं।

इस मामले को लेकर आयोग ने CPCR एक्ट, 2005 की धारा 13(1) के तहत जांच करने के आदेश जारी किए थे। साथ ही पुलिस अधीक्षक दमोह को प्रकरण की स्थिति प्रतिवेदन 22/11/2022 को प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और अभियुक्तों की गिरफ्तारी सहित पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई का विवरण प्रस्तुत करने में एसपी विफल रहे।

ऐसे में अब आरोपी के साथ एसपी को इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी के विवरण और आयोग के पिछले नोटिस में उल्लिखित प्रासंगिक रिकॉर्ड/दस्तावेजों के साथ 5 दिसंबर 2022 सोमवार को उपस्थित होने के लिए कहा है। साथ ही इस मामले में आदेश का पालन नहीं करने की स्पष्ट वजह भी समझाने के लिए कही है। साथ ही ये भी कहा गया है कि अगर बिना किसी क़ानूनी बहाने के वह आने में विफल रहे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी।