Converted From Christian to Hindu : ईसाई बने 17 आदिवासी फिर हिंदू बने, पैर धोकर घर वापसी!

बीमारियों से छुटकारा दिलाने का भ्रम फैलाकर चंगाई सभा ने ईसाई बनाया था!

1009

Converted From Christian to Hindu : ईसाई बने 17 आदिवासी फिर हिंदू बने, पैर धोकर घर वापसी!

Jaspur (Chattisgarh) : अंधविश्वास और चंगाई सभा के भ्रम से धर्मांतरण करने वाले आदिवासी अब बकायदा शपथ पत्र देकर हिंदू धर्म में वापस लौटने लगे। ये घटनाएं बगीचा व पत्थलगांव क्षेत्र में हुई थी। जनजातीय सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक एवं पूर्व मंत्री गणेश राम भगत के सामने बगीचा के कुरडेग गांव में फिर हिंदू धर्म में लौटने वाले 17 लोगों का भव्य स्वागत किया गया। इन सभी का ग्रामीण महिलाओं ने नाच गाना के साथ पैर धोकर अपनी परम्परा में शामिल किया।
बीमारियों का चंगाई सभा से महज प्रार्थना करके स्वस्थ्य हो जाने के दावे के बाद इन आदिवासियों ने ईसाई धर्म अपना लिया था। लेकिन, बीमारियों से छुटकारा नहीं मिलने पर इन्होंने आदिवासियों के हितों की रक्षा करने वाले जनजातीय सुरक्षा मंच ने इन पीड़ितों का इलाज अस्पताल में कराया था, जिससे वे अपनी जटिल बीमारी की समस्या से दूर हो गए। इसी बात से प्रभावित होकर धर्म परिवर्तन कर लोगों ने घर वापसी की।