जांच में दोषी आरक्षक पुलिस सेवा से बर्खास्त,चोरी की गाड़ी व तस्कर को छुड़वाने मे की थी मदद

428

जांच में दोषी आरक्षक पुलिस सेवा से बर्खास्त,चोरी की गाड़ी व तस्कर को छुड़वाने मे की थी मदद

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर । पुलिस की छवि की खराब होने का मामला सामने आने पर कराई जांच में दोष सिद्ध होने पर मंदसौर पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने नारायणगढ़ थाने मे पदस्थ आरक्षक देवेंद्र सिंह को पुलिस सेवा से बर्खास्त कर दिया है ।

आरक्षक के ऊपर चोरी की बोलेरो मे लिप्ट होना व चालक राहुल सिंह झाला को गाड़ी छुड़वाने के लिये फ़ोन लगाया था जिसमे जिसमे मंदसौर पुलिस अधीक्षक द्वारा उसको निलंबित किया गया था जिसके बाद एक जाँच टीम गठित की गईं थी जिसमे जिसमे वो दोषी पाया गया जिसमे बाद उक्त आरक्षक को पुलिस सेवा से बरखास्त किया गया।

प्राप्त विवरण के अनुसार दिनांक 28.04.2023 के माध्यम से, दिनांक 27-28.04 2023 की रात्रि में चौकी प्रभारी बूढ़ा द्वारा पकड़े गये फर्जी नंबर प्लेट, बिना चेचिस नंबर इंजन नंबर के संदिग्ध बोलेरो वाहन जिसके संबंध में थाना नारायणगढ़ पर विभिन्न धाराओं मे मामला पंजीबद्ध किया गया था थाना नारायणगढ़ पर तत्कालिन पदस्थ आरक्षक 658 देवेन्द्र सिंह द्वारा उक्त पकड़े गये संदिग्ध बोलेरो वाहन एवं वाहन चालक राहुल सिंह झाला को चौकी बूढा पर जाकर छुडाने का प्रयास करने तथा प्रथम दृष्टया आरक्षक 658 देवेन्द्र सिंह थाना नारायणगढ़ का संदिग्ध आचरण होना परिलक्षित होने से आरक्षक 658 देवेन्द्र सिंह तत्कालिन थाना नारायणगढ को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाकर रक्षित केन्द्र मंदसौर संबद्ध किया गया था तथा प्रकरण की प्राथमिक जांच एसडीओपी मल्हारगढ़ को सौंपी गई थी।