
अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सहकारी बैंक अधिकारी एवं कर्मचारी पुरस्कृत
कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
मंदसौर/अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 अंतर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या. मंदसौर कार्यक्षेत्र के जिला मंदसौर एवं नीमच अंतर्गत 35 शाखाओ एवं सबद्ध 172 प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्थाओं में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा बैंक एवं संस्थाओ के अधिकारीयो एवं कर्मचारियों को सुशासन भवन में आयोजित सप्ताहिक समय सीमा समीक्षा बैठक में पुरूस्कृत किया गया।
बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कच्छारा द्वारा जानकारी दी गई की कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक के मार्गदर्शन एवं नियंत्रण में बैंक द्वारा प्रगति के नये कीर्तिमान स्थापित किये गये है जिससे बैंक की लाभप्रदता में वृद्धि हुई है।

इसी परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर एवं बैंक प्रशासक द्वारा बैंक की गत समीक्षा बैठक में बैकिंग गतिविधियों के क्रियान्वयन में महती भूमिका निर्वहन करने वाले रूटलेवल तक के कर्मचारीयों को दायित्वो के उत्कृष्ट निर्वहन हेतु पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया। अतः बैंक में व्यवसाय विविधिकरण क्षेत्र में उल्लेखनिय कार्य हेतु वसूली कार्य, एन.पी.ए. में कमी, अमानत वृद्धि, अल्पावधि एवं मध्यावधि ऋण वितरण, के.सी.सी. वितरण, फण्ड् एवं फर्टीलाईजर मेनेजमेंट, सी.एम. हेल्पलाईन में लम्बित शिकायतो के शिघ्र निराकरण, फसल बीमा आदि कार्यो में श्रेष्ठ कार्य निष्पादन हेतु बैंक एवं संस्थाओं के अधिकारीयो एवं कर्मचारीयो को पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान किये गये।

कलेक्टर श्रीमती अदिति गर्ग ने बधाई देते हुए इस अवसर पर कहा कि अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारीयो की प्रशंसा एवं प्रोत्साहन से कर्मचारीयों की कार्य क्षमता में वृद्धि होती है एवं अन्य कर्मचारीयों को मोटीवेशन मिलता है जिस से संस्थान की कार्य प्रगति एवं विकास सम्भव हो पाता है।

मंदसौर जिले में कार्यरत कर्मचारी अधिकारियों को कलेक्टर ने पुरस्कार प्रदान किए जिनमें अदिति नरेंद्र धनोतिया, मुकेश पालीवाल, अमित विवरेकर, लोकेंद्र जैन आदि शामिल हैं।
इस मौके पर जिला केंद्रीय सहकारी बैंक मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सुनील कच्छारा, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकुल जैन सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।





