खरगोन में सहकारिता कर्मचारी 16 अगस्त से कलम बंद हड़ताल पर, समर्थन देने आज पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव पहुंचे

787

खरगोन में सहकारिता कर्मचारी 16 अगस्त से कलम बंद हड़ताल पर, समर्थन देने आज पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव पहुंचे

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में 11 सूत्रीय मांगो को लेकर 16 अगस्त से कलम बंद हड़ताल पर बैठे सहकारिता कर्मचारियों को समर्थन देने आज पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव पहुंच गये। इस दौरान पूर्व मंत्री कसरावद के कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कर्मचारीयो को कमलनाथ सरकार बनने पर सभी मांगो के निराकरण आश्वासन दिया।

सचिन यादव का कहना था की 20 वर्षो में ये गूंगी बहरी सरकार ने
सहकारी क्षेत्र को ठप्प करने का काम किया है। सहकारी सोसाइटी से जुडे कर्मचारी लंबे समय से जायज और भविष्य को सुरक्षित करने वाली मांग कर रहे है लेकिन भाजपा सरकार ने आज तक मांग पूरी नही की है। सरकार की सहकारी कर्मचारीयो के हित विरोधी है। स्वर्गीय पिताजी सुभाष यादव ने प्रदेश में सहकारी आन्दोलन किसान के हित में जनता और कर्मचारीयो की मदद के लिये खडा किया था। आज धीरे धीरे सहकारी आन्दोलन बैठ रहा ठप्प हो रहा।

यहाॅ तक की बंद होने के कगार पर है। भाजपा सरकार को सहकारी क्षेत्र की कोई परवाह नही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सहकारी सोसाइटी से जुडे कर्मचारीयो की हर समास्या का निराकरण करायेगे। कमलनाथ की अगुवाई में कांग्रेस की सरकार कर्मचारीयो के हित की रक्षा करेगी। सभी मांगो का निराकरण करेगे।

इधर सहकारी सोसाइटी संयुक्त मोर्चा के संरक्षक संजय गुप्ता का कहना था की 11 सूत्रीय मांगो को लेकर अनिश्चितकालिन हडताल है। हमारी मांग जब तक पूरी नही होगी हडताल जारी रहेगी। पूर्व मंत्री कसरावद विधायक ने हमारे बीच पहुंचकर आश्वासन दिया है, की सरकार बनने पर मांग पूरी होगी। शासन से पत्र आने के बाद भी 60 प्रतिशत केडर भर्ती में सहकारी सोसाइटी से जुडे लोगो को नही लिया जा रहा है।

बाईट 01- सचिन यादव पूर्व मंत्री

बाईट 02 – संजय गुप्ता संरक्षक सहकारी सोसाइटी सयुंक्त मोर्चा खरगोन