Copies Checking from 22 : एमपी बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियां चेकिंग 22 फ़रवरी से!

पहले चरण में 80 हजार कॉपियां चेकिंग करने का लक्ष्य

574

Copies Checking from 22 : एमपी बोर्ड की परीक्षाओं की कॉपियां चेकिंग 22 फ़रवरी से!

Indore : एमपी बोर्ड की परीक्षाओं के लगभग आधे से अधिक पेपर हो चुके हैं। बोर्ड अब इन परीक्षाओं की कॉपियों की चेकिंग 22 फरवरी से शुरू करने वाला है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एमपी बोर्ड चाहता है कि जल्द से जल्द परिणाम भी डिक्लेयर किया जा सके। हालांकि अंग्रेजी और एग्रीकल्चर की कॉपियां चेक करने के लिए पर्याप्त टीचर अभी नहीं मिले हैं। पहले चरण में 80 हजार से अधिक कॉपियां चेकिंग की जाएंगी।

जानकारी अनुसार मालव कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को जिला मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। चेकिंग के लिए करीब 800 शिक्षकों को मूल्यांकनकर्ता बनाया गया है। किसी तरह की गड़बड़ी न हो, इसलिए जिन 20 रूम में मूल्यांकन कार्य होगा, वहां सीसीटीवी कैमरे लगाएं गए हैं। परिसर में पुलिस का पहरा भी रहेगा। मूल्यांकन प्रभारी बबीता हयारण ने बताया कि मूल्यांकनकर्ताओं का चयन हो चुका है। फिलहाल एग्रीकल्चर और अंग्रेजी विषय की कॉपियां जांचने के लिए पर्याप्त मूल्यांकनकर्ता नहीं मिले हैं।

जब तक बोर्ड परीक्षा चलेगी, तब तक दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक मूल्यांकन होगा। परीक्षा खत्म होने पर सुबह 10 से शाम छह बजे तक मूल्यांकन कार्य होगा। हर एक मूल्यांकनकर्ता को प्रतिदिन अधिकतम 45 कॉपियां जांचना होंगी। कुल चार चरणों में चार लाख से अधिक कॉपियां जांच के लिए मूल्यांकन केंद्र आएगी।

एक कॉपी जांचने पर 15 और 16 रुपए मूल्यांकनकर्ताओं को 10वीं की प्रति कॉपी जांचने पर 15 रुपए और 12वीं की 16 रुपए मिलेंगे। गत वर्ष 10वीं की प्रति कॉपी 12 और 12वीं की 13 रूपए थे। इस बार मूल्यांकनकर्ता द्वारा कॉपी जांचने में गलती की जाती है और कम या अधिक अंक दिए जाते हैं तो प्रति अंक के लिहाज से 100 रुपये काट लिए जाएंगे।

रोज 25 हजार कॉपियों पर बार कोड

इस बार माशिमं ने कापियों पर रोल नंबर की जगह बार कोड लगाने के निर्देश जारी किए हैं। इस काम को दिल्ली की एक निजी एजेंसी कर रही है। 12 फरवरी से एजेंसी के 18 से 20 कर्मचारी हर दिन 25 से 30 हजार कापियों पर बार कोड लगा रहे हैं। इस दौरान भोपाल के अफसर कैमरों से इन कर्मचारियों की कार्यप्रणाली पर नजर रखे हैं, ताकि गड़बड़ी न हो।