Copy of Name ‘The Crush Coffee’ : गुजरात के स्टार्टअप ‘द क्रश कॉफी’ की इंदौर में नकल पर कोर्ट की कार्यवाही!

अहमदाबाद कोर्ट ने सभी आउटलेट बंद करने के आदेश दिए!

712

Copy of Name ‘The Crush Coffee’ : गुजरात के स्टार्टअप ‘द क्रश कॉफी’ की इंदौर में नकल पर कोर्ट की कार्यवाही!

Indore : गुजरात के स्टार्टअप की ‘द क्रश कॉफी’ नाम से नकल करने पर अहमदाबाद कोर्ट ने सभी आउटलेट बंद के दिए आदेश दिए हैं। इसे लेकर अहमदाबाद के श्रेय पटेल ने ट्रेडमार्क का गलत उपयोग करने की शिकायत की थी। गुजरात में इसके कई आउटलेट हैं। आरोप है इंदौर में योगेश सोनी की कंपनी ने द क्रश कॉफी नाम से कई आउटलेट खोल दिए। ये आउटलेट इंदौर के स्कीम नंबर 140, राऊ, स्कीम नंबर 103, स्कीम नंबर 78, डीएम टावर, बायपास के अलावा मंदसौर, उज्जैन, गोवा और महाराष्ट्र में भी संचालित हो रहे हैं।

इसकी जानकारी लगने के बाद पहले तो योगेश सोनी को वकील के माध्यम से नोटिस दिए गए। जवाब नहीं मिलने पर श्रेय पटेल कोर्ट में पहुंचे। कोर्ट ने मामले में आर्डर जारी करते हुए मुकदमा चलने तक अस्थायी रूप से ट्रेडमार्क का गलत उपयोग कर चलाए जा रहे सारे आउटलेट बंद करने के निर्देश दिए।

हालांकि, कोर्ट के आदेश के बाद भी द क्रश कॉफी आउटलेट का संचालन किया जा रहा है। मामले में योगेश सोनी का कहना है कि हमें नहीं पता था कि इस नाम से पहले से कोई आउटलेट है। हम हमारे आउटलेट्स के नाम बदलने की प्रक्रिया में लगे हैं। इस तरह के कई अन्य आउटलेट्स भी चल रहे हैं।

2017 का स्टार्टअप है द क्रश कॉफ़ी

अहमदाबाद के श्रेय पटेल ने क्रश कॉफी के नाम से 2017 में अपना एक स्टार्टअप शुरू किया था। गुजरात में इसके कई आउटलेट हैं। इंदौर के योगेश सोनी ने इस ट्रेडमार्क का गलत उपयोग करते हुए द क्रश कॉफी नाम से कई आउटलेट खोल दिए। जानकारी मिलने के बाद पहले तो योगेश सोनी को नोटिस दिए फिर वे कोर्ट में पहुंचे। कोर्ट ने मामले में आर्डर जारी करते हुए मुकदमा चलने तक अस्थायी रूप से ट्रेडमार्क का गलत उपयोग कर चलाए जा रहे सारे आउटलेट बंद करने के निर्देश दिए उसी के तहत कार्यवाही की गई।